scorecardresearch
 

कोरोना काल में अक्षय कुमार ने शुरू की बेल बॉटम की शूट‍िंग, बोले- लाइट्स, कैमरा, मास्क ऑन

अक्षय कुमार, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर समेत फिल्म के अन्य सदस्य इस वक्त यूनाइटेड किंगडम में हैं. वे कुछ दिनों पहले विदेश को रवाना हुए थे. कोरोना वायरस के बीच फिल्म की शूट‍िंग में अक्षय ने मास्क को भी इंट्रोड्यूस किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूट‍िंग की शुरुआत कर चुके हैं. उन्होंने न्यू नॉर्मल में मजेदार तरीके से शूट‍िंग की शुरुआत की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीड‍ियो शेयर किया है.

पिछले कुछ दिनों से अक्षय और बेल बॉटम की टीम ग्लासगो से अपनी तस्वीरें शेयर करते आ रहे थे. अब आख‍िरकार फिल्म की शूट‍िंग भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने वीड‍ियो शेयर किया जिसमें वे क्लैपबोर्ड के साथ कहते हैं- लाइट्स, कैमरा, मास्क. जी हां, कोरोना वायरस के बीच फिल्म की शूट‍िंग में अक्षय ने मास्क को भी इंट्रोड्यूस किया है. साथ ही लिखा- 'लाइट्स, कैमरा, मास्क ऑन और एक्शन, सभी नए नियमों का पालन करते हुए और बेल बॉटम की शूट‍िंग की शुरुआत करते हुए, ये एक मुश्क‍िल समय है पर काम तो जारी रखना है. आपका प्यार और लक चाहिए.'

Advertisement

View this post on Instagram

Lights, Camera, Mask On and Action🎬Following all the new norms and filming on for #BellBottom! It’s a difficult time but work has to go on. Need your love and luck 🙏🏻 #VashuBhagnani @_vaanikapoor_ @iamhumaq @larabhupathi @ranjitmtewari @jackkybhagnani @deepshikhadeshmukh @onlyemmay @madhubhojwani @nikkhiladvani @emmayentertainment @pooja_ent

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

बता दें अक्षय कुमार, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर समेत फिल्म के अन्य सदस्य इस वक्त यूनाइटेड किंगडम में हैं. वे कुछ दिनों पहले विदेश को रवाना हुए थे, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारनटीन होना पड़ा था. लारा और हुमा ने यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो शहर से अपनी तस्वीरें भी शेयर की थी.

View this post on Instagram

Happy Independence Day from Team #BellBottom. @iamhumaq @larabhupathi

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो

नेहा मेहता ने छोड़ा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, 12 साल से निभा रही थीं अंजलि का किरदार!

बता करें फिल्म की तो बेल बॉटम 80 के दशक के बैकग्रांउड पर होगी. इसमें अक्षय एक स्पाई की भूमिका में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी कर रहे हैं, जिसे 2 अप्रैल 2021 को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement