scorecardresearch
 

मुगल छोड़ने के बाद बोले अक्षय- मेरे सिवा कोई नहीं कर सकता ये रोल

गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मुगल छोड़ने के बाद बोले अक्षय कुमार- मेरे अलावा कोई और इस रोल को नहीं निभा सकता.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मुगल बनने से पहले ही चर्चा में है. फिल्म के लीड हीरो को लेकर पेंच फंसा है. अक्षय कुमार के फिल्म छोड़ने के बाद कई नाम सामने आए हैं. जिनमें रणबीर कपूर और सुशांत सिंह राजपूत हैं. लेकिन हाल ही में गुलशन कुमार के रोल पर अक्षय ने बड़ा बयान दिया है.

कुछ दिन पहले अक्षय ने मुगल से किनारा करने की वजह का खुलासा किया था. कहा कि ''अब मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं. स्क्रिप्ट पर हमारी बात नहीं बन पाई.'' लेकिन हाल में उनसे पूछा गया कि उनके मुगल से बाहर होने के बाद कौन गुलशन कुमार का रोल बेहतर कर पाएगा? इसके जवाब में खिलाड़ी कुमार ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मेरे अलावा कोई और इस रोल को निभा पाएगा.''

Advertisement

'मुगल' में लीड एक्टर्स पर कन्फ्यूजन, क्या दिखेगी मुंबई की काली सच्चाई?

गौरतलब है कि गुलशन कुमार की इस बायोपिक को सुभाष कपूर ने लिखा है. मूवी को आमिर खान और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. खबरे हैं कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू कर दी जाएगी और इसे क्रिसमस 2019 तक रिलीज किया जा सकता है.

गुलशन कुमार की बायोपिक से बाहर हुए अक्षय, उनसे भी बड़ा स्टार चाहते हैं प्रोड्यूसर

फिल्म में गुलशन कुमार की जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव दिखाए जाएंगे. आरोप है कि डी-कंपनी के गुर्गों ने गुलशन कुमार की हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद बॉलीवुड और मुंबई के अंडरवर्ल्ड के स्याह रिश्ते उजागर हुए थे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में बॉलीवुड की काली सच्चाई पर भी रोशनी डाली जाएगी या नहीं.

Advertisement
Advertisement