अभिनेता अनुपम खेर का जन्मदिन 7 मार्च को है. लेकिन 'नाम शबाना' की टीम ने एक दिन पहले ही उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया.
अनुपम के साथ की फिल्मों में काम कर चुके अक्षय ने आज उन्हें ट्वीट कर के बधाई दी. अक्षय ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अनुपम खेर केक काट रहे हैं. अनुपम के साथ अक्षय कुमार, मनोज वाजपेयी, डैनी, तापसी पन्नू हैं.
First Look: 'नाम शबाना' का पहला लुक जारी, दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं तापसी पन्नू
अक्षय ने इस वीडियो का केप्शन दिया है, साथ में खाने पीने और साथ में रहने वाली टीम.. टीम ‘बेबी’ से टीम ‘नाम शबाना’ तक हमारे शुक्ला जी अनुपम खेर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.'
अनुपम खेर ने इससे खुश होकर पोस्ट में लिखा, 'मेरा जन्मदिन एक दिन पहले मनाने के लिए मेरे दोस्तों का शुक्रिया. ‘नाम शबाना’ की टीम का हिस्सा होना शानदार रहा. आप सभी को प्यार.'A team that eats together stays together 🙌🏻 From Team #Baby to now Team #NaamShabana, happiest birthday to our Shukla ji 😁@AnupamPkher pic.twitter.com/GYHoxTaZ8n
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 6, 2017
Thank you my friends for celebrating my birthday one day in advance. It is wonderful to be part of team #NaamShabana. Love u all. Jai Ho.:)😎 https://t.co/iqz5Gafcer
— Anupam Kher (@AnupamPkher) March 6, 2017
बता दें कि अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने स्पेशल 26, द शौकीन्स, बेबी, हे बेबी, जान-ए-मन जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की नाम शबाना भी 31 मार्च को रिलीज होने वाली है.It is a great feeling to be wished #HappyBirthDay one day in advance. But don't forget to wish me tomorrow just because you did it today.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) March 6, 2017