scorecardresearch
 

Bell Bottom First Look: स्पाई थ्रिलर में दमदार नजर आए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट बेल बॉटम की घोषणा कर दी है. फिल्म के एक पोस्टर के जरिए अक्षय ने फिल्म में अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है और फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है.

Advertisement
X
बेल बॉटम मूवी फर्स्ट लुक
बेल बॉटम मूवी फर्स्ट लुक

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. हर साल वे कम से कम 3 से 4 फिल्में तो करते ही हैं. एक्टर जहां एक तरफ कॉप फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीं उन्होंने अपनी एक और नई फिल्म बेल बॉटम की घोषणा कर दी है. अक्षय ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि ये मूवी कन्नड़ फिल्म का रीमेक है. 

अक्षय द्वारा शेयर की गई इमेज में अक्षय का रेट्रो लुक नजर आ रहा है. वे स्टाइल से कार के बोनट पर बैठे नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा- 80 के दशक में जाने के लिए तैयार हो जाएं. रोलर कोस्टर स्पाई राइड. फिल्म 22 जनवरी, 2021 को रिलीज की जाएगी. सोर्स की मानें तो ये फिल्म इसी टाइटल पर बनी कन्नड़ मूवी का ऑफिशियल एडॉप्शन है. फिल्म का निर्देशन जयतीर्थ ने किया था. फिल्म में रिषभ शेट्टी और हरिप्रिया ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म को बेहद खूबसूरती से 80 के दशक में दिखाया गया था. फिलहाल अक्षय कुमार स्टारर बेल बॉटम की स्क्रिप्टिंग चल रही है और फिल्म की शूटिंग 2019 के अंत तक शुरू की जाएगी.

Advertisement

अक्षय ने कहा नहीं है रीमेक

जहां एक तरफ सोर्स में फिल्म को कन्नड़ रीमेक कहा जा रहा है वहीं अक्षय कुमार ने इस बात का खंडन किया है. अक्षय की पोस्ट पर एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या ये फिल्म कन्नड़ मूवी का रीमेक है. इसका जवाब देते हुए अक्षय ने ट्वीट कर बताया- बेल बॉटम किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है. ये एक ऑरिजनल स्क्रीनप्ले है जो सत्य घटनाओं पर आधारित है.

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. इसके अलावा अक्षय के पास इस समय गुड न्यूज, सूर्यवंशी और लक्ष्मी बॉम्ब फिल्में हैं.

Advertisement
Advertisement