scorecardresearch
 

हाउसफुल 4 के नए गाने का टीजर आउट, दिखा 'मिस्टर खिलाड़ी' का अनोखा अंदाज

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म हाउसफुल 4 से एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो फिल्म के नए सॉन्ग का टीजर है. गाना कल यानि सोमवार को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन में बिजी हैं. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. फिल्म के जितने भी प्रोमो वीडियो अभी तक वायरल हुए हैं उससे इस बात का अंदाजा तो साफ लग रहा है कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट काफी अलग होने वाला है. फिल्म में अक्षय कुमार भी बेहद यूनिक लुक में नजर आ रहे हैं. अक्षय ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो फिल्म के नए सॉन्ग का टीजर है.

अक्षय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''शैतान का साला और रावण ने है पाला, क्या आप उसे मिलने के लिए तैयार है? #ShaitanKaSaala, कल आएगा गाना.'' वीडियो की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार बाल्ड लुक में नजर आ रहे हैं. वे ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं. सॉन्ग में सिर्फ एक ही वर्ड बार-बार रिपीट किया जा रहा है और वो है बाला. बता दें कि फिल्म में बाला, अक्षय कुमार के कैरेक्टर का नाम है.

Advertisement

अक्षय के अलावा ये सितारे हैं फिल्म में शामिल

फिल्म की बात करें तो इसके निर्देशक फरहाद सामजी हैं. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. ये मूवी 26 अक्टूबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और चंकी पांडे शामिल हैं. अक्षय कुमार के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है. उनकी फिल्म केसरी और मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है. हाउसफुल 4 के अलावा करीना कपूर के अपोजिट उनकी फिल्म गुड न्यूज भी 2019 में ही रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement