सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें साल में तीन से चार फिल्में करने से मानसिक तनाव या परेशानी नहीं होती. अक्षय ने कहा कि स्टारडम के साथ जुड़ी चीजों का वह पूरा आनंद उठाते हैं.
आने वाली फिल्म 'सिह इज ब्लिंग' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे फिल्मों से जुड़े तनाव के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, 'तनाव बिल्कुल नहीं होता. मुझे इस तरह के तनाव के बारे में कुछ नहीं मालूम और मैं इस तरह की बात करने वाले एक्टर्स की तरह नहीं हूं. हमें पूरी सुविधाएं मिलती हैं.' अक्षय ने कहा कि 'झूठे' कलाकार ही फिल्म करने के बाद थकने या तनाव महसूस करने की बात करते हैं.
इस साल 'बेबी', 'गब्बर इज बैक', 'ब्रदर्स' के बाद 'सिह इज ब्लिंग' अक्षय की चौथी फिल्म है. अक्षय की अगले साल विपुल शाह निर्देशित फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' भी रिलीज होगी. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिह इज ब्लिंग' में एमी जैक्सन और के के मेनन भी अहम भूमिका में हैं.
इनपुट: IANS