बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ के साथ फिल्म 'एयरलिफ्ट' में काम कर चुकी निमरत कौर आजकल अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं. निमरत ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बिकिनी पहने तस्वीरें शेयर की हैं.
यह तस्वीरें कनाडा की झील चीकामस की हैं. निमरत ने झील के ठंडे पानी में स्विमिंग की और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर की. उन्होंने इसे पहनी जिंदगी का सबसे क्रेजी डे कहा है. निमरत ने लिखा , 'लाइफ में कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.'
वो कनाडा में एक टीवी सीरीज Wayward Pines की शूटिंग कर रही हैं. निमरत नेचर लवर हैं ये ही वजह हैं कि वो काम के साथ नेचर का भी लुत्फ उठा रही हैं. निमरत ने कहा कि वो कनाडा में आइस कोल्ड वॉटर में तैरने का मजा ले रही हैं. निमरत के अनुसार ऐसा करने में उन्हें जो आनंद आया उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
निमरत ने 'लंच बॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से खूब प्रशंसा बटोरी थी. निरमत ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'पैड्लर्स' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह 'लंच बॉक्स' में इरफान खान के साथ अभिनय करती हुई नजर आई थीं.