अक्षय कुमार जितने एंटरटेनिंग ऑन स्क्रीन दिखते हैं उनकी मौजूदी ऑफ स्क्रीन भी उतनी ही मजेदार नजर आती है. कुछ ऐसा ही रविवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो में देखने को मिला.
कुछ दिन पहले ही ऑटो एक्सपो में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों के कार और बाइक लॉन्च करने के बाद रविवार को 'होंडा' के ब्रांड एंबैसडर एक्टर अक्षय कुमार ने एंट्री की. इस मौके पर अक्षय कुमार ने 'होंडा' की इंडिया में लॉन्च हुई 'अफरीका ट्विन' बाइक और NAVI को लॉन्च किया. अक्षय ने ऑटो एक्सपो में NAVI बाइक संग क्लिक की गई तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.
इस खास मौके पर अक्षय कुमार अपने फैन्स के साथ
मुखातिब भी हुए. खास बात यह रही कि अक्षय ने अपने फैन्स के लिए अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का शानदार गाना 'टुंग टुंग' भी गाया. अक्षय को इस
अंदाज में देख उनके हर फैन ने इस लम्हे को कैमरे में कैद करना चाहा. ट्विटर पर अक्षय कुमार के एक फैन क्लब ने ऑटो एक्सपो में अक्षय के गाने
गाते हुए इस खास वीडियो को शेयर किया है.
Video: @akshaykumar sir singing #TungTungbaje song today during #AutoExpo2016 at Greater Noida, today! pic.twitter.com/VSGJIGYKX4
— Akshay Kumar 24x7 (@Akkistaan) February 7, 2016