यह सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार बॉलीवुड में आने से पहले रियल लाइफ में शेफ की भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन अब उनकी बेटी भी इस अंदाज में नजर आई है. सामान्यत: अक्षय और टि्वंकल अपनी बेटी को मीडिया से छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन टि्वंकल ने नितारा की तस्वीर शेयर की है.
अक्षय-ट्विंकल के बेडरूम में हो सकते हैं दो टॉयलेट, ये है वजह
इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीर में नितारा शेफ के गेटअप में हैं. वह किचन में है और उसके कॉस्ट्यूम में उसका नाम भी लिखा है. इस क्यूट तस्वीर को 81 हजार लोगों ने पसंद किया है. बात दें कि अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 2.0 के ऑडियो लॉन्च के लिए दुबई में हैं. इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत और एमी जैक्सन भी नजर आएंगी.
बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने अपने एक कॉलम में अक्षय और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े एक किस्से का जिक्र किया था. ये तब की बात है, जब ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार डेट कर रहे थे और मामला शादी को लेकर सीरियस था. ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में लिखा था- शादी से पहले ही मैंने अक्षय को स्पष्ट तौर पर एक बात कह दी थी. मैंने उनसे कहा था- शादी के बाद मैं आपके साथ हर चीज और हर बात शेयर करूंगी. मेरी जिंदगी आपकी रहेगी लेकिन आपके साथ मैं कभी टॉयलेट नहीं शेयर करूंगी. बेशक ट्विंकल खन्ना की ये बात चौंकाने वाली है और इसी के साथ सवाल उठता है कि क्या इन दोनों के बेडरूम में दो टॉयलेट हैं?