बॉलीवुड के सबसे फिट ऐक्टरों में से एक अक्षय कुमार इन दिनों अबू धाबी के गर्म माहौल में नीरज पांडेय की फिल्म बेबी की शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय को अपने को स्टार राणा डग्गुबत्ती के साथ 49 डिग्री तापमान में शूटिंग करनी थी.
खबर आई है कि राणा और अक्षय के बीच अच्छी ट्यूनिंग हो गई है और बेबी के सेट पर दोनों ने पंजा भी लड़ाया. क्रू के एक सदस्य बताते हैं, 'अक्षय और राणा की सेट पर बेहतरीन कैमिस्ट्री नजर आई. शूटिंग के दौरान पंजा लड़ाया गया और अक्षय ने राणा को हरा दिया.'
बेबी अगले साल 23 जनवरी को रिलीज हो रही है.