scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने फिर दिखाई दरियादिली, बीएमसी को डोनेट किए 3 करोड़

अक्षय कुमार ने पहले ही 25 करोड़ की धनराश‍ि पीएम केअर्स फंड में डोनेट किया है. अब एक्टर ने फिर एक बार 3 करोड़ रुपये बृहन्मुंबई म्युनिस‍िपल कॉर्पोरेशन को डोनेट कर दरियादिली दिखाई है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लोगों को जागरुक कर, आर्थ‍िक मदद से लेकर कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए क्वारनटीन सेंटर के तौर पर अपना होटल और ऑफ‍िस देकर हर कोई मदद कर रहा है. अक्षय कुमार ने पहले ही 25 करोड़ की धनराश‍ि पीएम केअर्स फंड में डोनेट किया है. अब एक्टर ने फिर एक बार 3 करोड़ रुपये बृहन्मुंबई म्युनिस‍िपल कॉर्पोरेशन (BMC) को डोनेट कर दरियादिली दिखाई है.

अक्षय कुमार ने बीएमसी को मास्क, पर्सनल प्रोटेक्ट‍िव इक्विपमेंट (PPE), रैपिड टेस्ट‍िंग किट और दूसरे मेड‍िकल किट के इंतजाम के लिए 3 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. ट्रेन एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

अक्षय ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर कर हर उस व्यक्त‍ि को धन्यवाद दिया था जो हमारी सुरक्षा के लिए बाहर काम पर तैनात हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर मुंबई पुलिस में मौजूद अपने एक दोस्त के साथ बातचीत का जिक्र किया. अक्षय ने बताया कि पुलिस की नौकरी कर रहा उनका दोस्त अब अपने घर जाने से डरता है क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उनकी वजह से उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना वायरस जैसी बीमारी के संक्रमण में ना आ जाए. वे लोग दिनभर गलियों-चौराहों में घूमते हैं, कई लोगों से मिलते हैं.

Advertisement

रामचरित मानस का पाठ करते हुए निकले सुग्रीव के प्राण, लॉकडाउन में फंसी अस्थियां

अक्षय ने पुलिस फोर्स, सिटी वर्कर्स, डॉक्टर्स, एनजीओ वॉलिंट‍ियर्स, सरकारी कर्मचारी, सब्जी विक्रेता, डिलीवरी पर्सन, गार्ड को भी धन्यवाद दिया है. अक्षय के अलावा बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स ने भी पुलिस वालों और उन तमाम लोगों को धन्यवाद कहा जो कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिन-रात सेवा में लगे हैं.

लॉकडाउन में पत्नी की कैसे मदद कर रहे भाबीजी घर पर हैं के एक्टर? बताया

वीडियो के जरिए लोगों को दिया पॉजिट‍िव रहने का संदेश

हाल ही में अक्षय कुमार और जैकी भगनानी ने मिलकर एक वीडियो सॉन्ग 'मुस्कुराएगा इंडिया' रिलीज किया था जिसमें स्टार्स ने मिलकर लोगों को कोरोना के ख‍िलाफ मिलकर लड़ने की अपील की थी. इस वीडियो के जरिए अक्षय और सभी सेलेब्स ने कोरोना से लड़ाई में डटे रहने को कहा. यह वीडियो लोगों में पॉजिट‍िविट‍ी लाने के लिए था.

Advertisement
Advertisement