कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया के कई देश संघर्ष कर रहे हैं और तमाम हस्तियों ने इस आपदा की घड़ी में डोनेशन देकर मदद का हाथ बढ़ाया है. शाहरुख खान, सलमान खान, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सलमान खान जैसे सितारों के अलावा ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी इस मामले में आर्थिक सहयोग देते हुए दस संस्थाओं को डोनेट किया था.
वही अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की राशि कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केअर्स फंड में दान की थी. हालांकि अक्षय इसके बाद भी लगातार मदद की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी 2 करोड़ डोनेट किए हैं. अक्षय की इस मदद को लेकर मुंबई पुलिस ने भी उनकी काफी तारीफ की है और ट्वीट करते हुए धन्यवाद किया है.
अक्षय कुमार लगातार कर रहे कोरोना के खिलाफ जंग में मददMumbai Police thanks @akshaykumar for contributing Rs. 2 Crore to the Mumbai Police Foundation. Your contribution will go a long way in safeguarding the lives of those who are committed to safeguarding the city - the men and women of Mumbai Police!#MumbaiPoliceFoundation
— CP Mumbai Police (@CPMumbaiPolice) April 27, 2020
बता दें कि अक्षय कुमार पहले ऐसे बॉलीवुड सेलेब्रिटी बने थे जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम केअर्स फंड में 25 करोड़ डोनेट किए थे. उन्होंने इसके अलावा बीएमसी को भी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स (PPE) के लिए 3 करोड़ डोनेट किए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय एक पुलिसवाले के रोल में ही नजर आएंगे. इस फिल्म में कटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं. कटरीना और रोहित पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं वही अक्षय और कटरीना लंबे समय बाद किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इसके अलावा भी अक्षय के पास पृथ्वीराज, लक्ष्मी बॉम्ब और बेल बॉटम जैसे प्रोजेक्ट्स हैं.