पिछले दिनों अक्षय कुमार को फोर्ब्स ने दुनिया के हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शुमार किया था. अक्षय इकलौते भारतीय एक्टर थे जिन्हें फ़ोर्ब्स की लिस्ट में जगह मिली थी. 444 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में 35वें रैंक पर थे. लेकिन लगता है साल में करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी कुमार पैसा कमाने के किसी भी मौके को नहीं छोड़ना चाहते. तभी तो एक्टर ने 100 पाउंड तेजी से कमाने के चैलेंज को लिया.
दरअसल, अक्षय कुमार इन दिनों फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पोल पर लटकर अपनी एक फिटनेस चैलेंज को पूरा कर रहे हैं. निर्धारित समय तक हवा में यूं लटकने का चैलेंज जीतने वाले को इनाम में 100 पाउंड मिलेंगे. अक्षय का ये वाडियो शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने उनका मजाक उड़ाया है.
View this post on Instagram
ट्विंकल ने इंस्टा पर पति का वीडियो शेयर कर फनी कैप्शन लिखा- ''जस्ट हैंगिंग इन देअर! फोर्ब्स लिस्ट में नाम आने पर भी खुश नहीं, उन्हें जल्दी से ये 100 पाउंड भी जीतने हैं.'' सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर फैंस के भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पैसे का चक्कर बाबू भैया, पैसे का चक्कर. दूसरे ने लिखा- भाई दूसरों को भी स्कीम बता दो.
वहीं अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करें तो 15 अगस्त को उनकी मूवी मिशन मंगल रिलीज होगी. इसके अलावा भी एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. जिनमें हाउसफुल 4, गुड न्यूज, लक्ष्मी बॉम्ब और सूर्यवंशी शामिल हैं. मिशन मंगल के अलावा हाउसफुल 4 और गुड न्यूज भी इसी साल रिलीज होंगी.