scorecardresearch
 

अक्षय-नुपुर का गाना 'फिलहाल' हुआ हिट, सीक्वल बनाने की तैयारी में मेकर्स

पिछले साल फिलहाल गाना रिलीज हुआ था. इस गाने में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन लीड रोल में थे. यूट्यूब पर चढ़ते ही गान के व्यूज भी चढ़ने लगे और अब तक फिलहाल को 541 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
X
नुपुर सेनन-अक्षय कुमार
नुपुर सेनन-अक्षय कुमार

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों हिट्स की 'गारंटी' जैसे हो गए हैं. कम बजट की फिल्मों को भी अक्षय कुमार ने अपनी शानदार अदाकारी से हिट की दहलीज तक पहुंचाया है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म गुड न्यूज 200 करोड़ का आंकड़ा पार गई है. अब अक्षय के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है.

शहनाज के खिलाफ काम्या, विंदू को हुआ सपोर्ट करने का अफसोस

पिछले साल 'फिलहाल' गाना रिलीज हुआ था. इस गाने में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन लीड रोल में थे. यूट्यूब पर चढ़ते ही गान के व्यूज भी चढ़ने लगे और अब तक फिलहाल को 541 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. अब अक्षय ने इस गाने के सीक्वल की भी घोषणा कर दी है. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा- कहानी दूसरी मैलोडी के साथ जारी है.

Advertisement

View this post on Instagram

The story continues with another melody... #FilhallPart2 @nupursanon @bpraak @AmmyVirk @jaani777 @arvindrkhaira @azeemdayani @VarunG0707 @hypenq_pr @desimelodies #CapeOfGoodFilms #CapeOfGoodFilms

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय कुमार ने अपनी इस पोस्ट में नुपुर सेनन, बीप्राक, ऐमी विर्क, जानी, अरविंद खेड़ा समेत अन्य लोगों को टैग किया है. फिलहाल गाने को बीप्राक ने अपनी जादुई आवाज दी थी. इसके अलावा पहली बार नुपुर सेनन को भी स्क्रीन पर अभिनय करते हुए देखा गया था. इससे पहले बीप्राक अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का गाना 'तेरी मिट्टी' भी गा चुके हैं. ये गाना भी सुपरहिट हुआ था.

इंडस्ट्री में ज्यादा काम मिलने पर बोलीं नीना गुप्ता- मेरा टाइम आ गया

अक्षय कुमार के फैन्स भी इस जानकारी को सुनकर काफी खुश हो गए हैं और उन्होंने इसे रिलीज होने से पहले ही सुपरहिट बता दिया है. कई ट्विटर यूजर्स ने फिलहाल 2 को भी 500 मिलियन से ज्यादा क्रॉस करने की बात कही है. अब ये तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि गाना अक्षय के फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं.

Advertisement
Advertisement