बॉलीवुड में अक्षय कुमार को ऑल राउंडर के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि अक्षय कुमार हर रोल में फिट हो जाते हैं. अक्षय कुमार को स्क्रीन पर कॉमेडी, रोमांस और एक्शन करते सबने देखा है, अब अक्षय कुमार बी प्राक की म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे.
अक्षय कुमार के साथ इस वीडियो में हाउसफुल 4 में उनकी को स्टार कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन नजर आएंगी. अभी इस म्यूजिक वीडियो का टीजर सामने आया है. गाने का फुल वीडियो देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.
अक्षय कुमार ने म्यूजिक वीडियो के टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मैंने आजकल लोगों को ये कहते सुना है कि गानों में मेलोडी नहीं होता. मुझे लगता है फिलहाल इसको बदलेगा. मैं अपना पहला म्यूजिक वीडियो शेयर कर रहा हूं. पूरा गाना 9 नवंबर को रिलीज होगा.
इसके अलावा नूपुर सेननन ने भी गानने का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नूपुर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आ रहे हैं हम आपको इमोशनल करने. उन्होंने लिखा, कि दर्शक इस मेलोडी को बहुत पसंद करेंगे.I often hear people say, nowadays songs lack melody. I hope #FILHALL changes that. Sharing the teaser of my FIRST MUSIC VIDEO! https://t.co/qDMwFJJx8i
Full song releasing on 9th Nov.#FilhallTeaser @NupurSanon @bpraak @yourjaani #ArvindrKhaira @DesiMelodies #CapeOfGoodFilms
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 6, 2019
View this post on Instagram
अक्षय कुमार और नूपुर सेनन इस गाने में एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन दोनों के परिवार इस प्यार को स्वीकार नहीं करते. फिलहाल का टीजर 1 मिनट 21 सेकेंड का फुल ऑफ रोमांस से भरा हुआ है.