scorecardresearch
 

अक्षय कुमार के म्यूजिक वीडियो फिलहाल का टीजर रिलीज, रोमांस करते दिखे एक्टर

अक्षय कुमार के साथ इस वीडियो में हाउसफुल 4 में उनकी को स्टार कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन नजर आएंगी. अभी इस म्यूजिक वीडियो का टीजर सामने आया है. गाने का फुल वीडियो देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

बॉलीवुड में अक्षय कुमार को ऑल राउंडर के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि अक्षय कुमार हर रोल में फिट हो जाते हैं. अक्षय कुमार को स्क्रीन पर कॉमेडी, रोमांस और एक्शन करते सबने देखा है, अब अक्षय कुमार बी प्राक की म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे.

अक्षय कुमार के साथ इस वीडियो में हाउसफुल 4 में उनकी को स्टार कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन नजर आएंगी. अभी इस म्यूजिक वीडियो का टीजर सामने आया है. गाने का फुल वीडियो देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.

अक्षय कुमार ने म्यूजिक वीडियो के टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मैंने आजकल लोगों को ये कहते सुना है कि गानों में मेलोडी नहीं होता. मुझे लगता है फिलहाल इसको बदलेगा. मैं अपना पहला म्यूजिक वीडियो शेयर कर रहा हूं. पूरा गाना 9 नवंबर को रिलीज होगा.

Advertisement
इसके अलावा नूपुर सेननन ने भी गानने का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नूपुर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आ रहे हैं हम आपको इमोशनल करने. उन्होंने लिखा, कि दर्शक इस मेलोडी को बहुत पसंद करेंगे.

View this post on Instagram

I’m sure you’ll fall in love with us and with this melody!! ♥️ ♥️ Aa rahe hain hum aapko emotional karne 💔 Here’s the teaser of #Filhall @akshaykumar @bpraak. @jaani777 @arvindrkhaira @desimelodies @azeemdayani #CapeOfGoodFilms #FilhallTeaser

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon) on

अक्षय कुमार और नूपुर सेनन इस गाने में एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन दोनों के परिवार इस प्यार को स्वीकार नहीं करते. फिलहाल का टीजर 1 मिनट 21 सेकेंड का फुल ऑफ रोमांस से भरा हुआ है.

Advertisement
Advertisement