अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' को बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज वाले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.
फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 12.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार को फिल्म की कमाई 14.60 करोड़ रुपये रही.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'एयरलिफ्ट ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी छलांग लगाई है. फिल्म की कमाई शुक्रवार को 12.35 करोड़ रुपये, शनिवार 14.60 करोड़ रुपये, कुल 26.95 करोड़ है.'
#Airlift has a GOOD jump on Day 2. Is winning hearts. Winning the BO. Fri 12.35 cr, Sat 14.60 cr. Total: ₹ 26.95 cr. Sun will be better.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2016
शुक्रवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'एयरलिफ्ट' प्रथम दिन काफी प्रभावशाली रही है, फिल्म ने 12.35 करोड़ रुपये की कमाई की. सप्ताहांत तक इसकी कमाई बढ़ सकती है.'
#Airlift has an IMPRESSIVE Day 1. Fri ₹ 12.35 cr. India biz. Exceptional word of mouth. Biz should multiply over the weekend.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2016
राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने दो दिन में कुल 26.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर प्रभावशाली शुरुआत की है और सप्ताहांत तक यह अच्छा कारोबार कर सकती है. इसके साथ ही सोमवार शाम और मंगलवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी की वजह से कमाई में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है.
यह फिल्म 1990 के दशक में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के अभियान पर आधारित है.