scorecardresearch
 

रिलीज के 7वें दिन अक्षय कुमार की 'केसरी' ने कमाए 100 करोड़

अक्षय कुमार की मूवी केसरी ने रिलीज के 7वें दिन में 100 करोड़ का छू लिया है. अक्षय कुमार ने 2019 में केसरी के साथ धमाकेदार शुरुआत की है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार की केसरी सारगढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. (फोटो: इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार की केसरी सारगढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

केसरी के रूप में अक्षय कुमार के खाते में 100 करोड़ कमाने वाली एक और फिल्म शामिल हो गई. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, होली के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की केसरी ने 7 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा छू लिया है. बॉक्स ऑफिस पर केसरी को जबरदस्त सफलता मिल रही है. केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ की बंपर कमाई के साथ ओपनिंग की थी. 2018 में पैडमैन, गोल्ड, 2.0 की बैक टू बैक सफलता के बाद 2019 में केसरी के साथ ये अक्षय कुमार की धमाकेदार शुरुआत है.

भारतीय बाजार में मंगलवार तक केसरी ने 93.49 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी ने बुधवार को 6.52 करोड़ कमाए. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 100.01 करोड़ पहुंच गया. केसरी ने गुरुवार को 21.06 करोड़, शुक्रवार को 16.75 करोड़, शनिवार को 18.75 करोड़, रविवार को 21.51 करोड़, सोमवार 86.32 करोड़ और मंगलवार को  7.17 करोड़ की कमाई की.

Advertisement

View this post on Instagram

All the shades of love, come alive this #Holi! #VeMaahi, song out now @parineetichopra @anurag_singh_films @karanjohar @apoorva1972 @SunirKheterpal @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial @ZeeMusicCompany @arijitsingh @aseeskaurmusic @tanishk_bagchi

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

हालांकि बुधवार को फिल्म केसरी की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. वैसे बुधवार इस साल रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन पेचीदा रहा है. इस दिन फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. इससे पहले रिलीज हुई टोटल धमाल और गली बॉय के कलेक्शन में भी बुधवार को कमी दर्ज की गई.

View this post on Instagram

It's time to bring the missing chapter of history to the big screen. #Kesari in cinemas this #Thursday! Book your tickets now! (Link in bio) @parineetichopra @anurag_singh_films @karanjohar @apoorva1972 @SunirKheterpal @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

केसरी ने रिलीज के तीसरे दिन 50 करोड़ कमाए थे. केसरी को 100 करोड़ तक पहुंचने में लंबा समय लग गया. लेकिन फिर भी अक्षय की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास नुकसान नहीं पहुंचने वाला है. इस हफ्ते रिलीज हो रही नोटबुक और जंगली, केसरी की कमाई को बिगाड़ने में कामयाब नहीं होंगे. सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर बनी केसरी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Advertisement

केसरी ने अपने नाम कई रिकॉर्ड बना लिए हैं. केसरी 2019 में ओपनिंग डे और ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म को वर्ल्डवाइड 4,200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. केसरी का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म में अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement