अक्षय कुमार हर जॉनर की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. अक्षय हर किरदार में आसानी से रम जाते हैं चाहे फिर वो कॉमेडी हो या इमोशनल. अब अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का पोस्टर भी सामने आ चुका है. पोस्टर में अक्षय ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आ रहे हैं. माथे पर बड़ी लाल बिंदी, लाल साड़ी और मीडिल पार्टेड बन में अक्षय काफी पावरफुल नजर आए. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- नवरात्रि, देवी को नमन करने और अपनी असीम शक्ति का जश्न मनाने के बारे में है. इस शुभ अवसर पर, मैं आपके साथ लक्ष्मी के रूप में अपने लुक को साझा कर रहा हूं. कैरेक्टर मैं उत्साहित और घबराया हुआ हूं. लेकिन अपने कंफर्ट जोन को खत्म कर ही लाइफ शुरू होती है. है ना?
Navratri is about bowing to the inner goddess and celebrating your limitless strength.On this auspicious occasion,I am sharing with you my look as Laxmmi.A character I am both excited and nervous about... but then life begins at the end of our comfort zone...isn’t it? #LaxmmiBomb pic.twitter.com/TmL9U1OXdk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 3, 2019
बता दें, लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म कंचना की रीमेक है. लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमर लीड रोल में होंगे. वहीं कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में होंगी. फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर भूत के रूप में दिखाई देंगे. इस फिल्म को लेकर ये भी बज बना हुआ है कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में ट्रांसजेंडर भूत की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.
कब रिलीज होगी लक्ष्मी बॉम्ब?
फिल्म को डायरेक्टर राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं. ये मूवी 5 अप्रैल 2020 की रिलीज की जाएगी. इसे तुषार कपूर और शबीना खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी हाउसफुल 4 के डायरेक्टर फरहाद समजी ने लिखी है. इस फिल्म में आर माधवन और शोभिता धुलिपाला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.