scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की मिशन मंगल के मराठी वर्जन पर मनसे नाराज, दी धमकियां

मनसे की फिल्म विंग, अक्षय की फिल्म मिशन मंगल के मराठी डब वर्जन के खिलाफ है.  मनसे का दावा है कि मराठी में डबिंग होने वाली फिल्मों से मराठी इंडस्ट्री पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा.

Advertisement
X
मिशन मंगल का एक सीन
मिशन मंगल का एक सीन

Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल अपनी रिलीज़ से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है. ये फिल्म हिंदी के अलावा मराठी में भी रिलीज हो रही है. हालांकि फिल्म के मराठी वर्जन पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कड़ा विरोध जताते हुए धमकियां दी हैं. मनसे की फिल्म विंग, अक्षय की फिल्म मिशन मंगल के मराठी डब वर्जन के खिलाफ है. फिल्म स्वतंत्रता दिवस के दिन (15 अगस्त) को रिलीज होने जा रही है.

मनसे का दावा है कि मराठी में डबिंग होने वाली फिल्मों से मराठी इंडस्ट्री पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा. अगर डिस्ट्रीब्यूटर्स और मल्टीप्लेक्स इस फिल्म को मराठी में प्रदर्शित करते हैं तो मनसे अपने ही अंदाज़ में इस फिल्म के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगी. इससे पहले भी मनसे ने एम एस धोनी की बायोपिक पर बनी फिल्म के मराठी डब वर्जन की रिलीज़ के खिलाफ प्रदर्शन की बात कही थी.

Advertisement

गौरतलब है कि मिशन मंगल एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन जोशी और तापसी पन्नू जैसे सितारे नज़र आएंगे. अक्षय अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. हाल ही में उन्होंने  इस फिल्म के बारे में  सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर किए थे. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, 'इस स्वतंत्रता दिवस, सपने भरेंगे उड़ान. सालों से हॉलीवुड में स्टार-ट्रेक, स्टार वार्स और ग्रेविटी जैसे अंतरिक्ष पर आधारित कई शानदारों फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों का निर्माण हुआ जिन्होंने आविष्कारकों और वैज्ञानिकों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है.

View this post on Instagram

Be it making a home or launching a successful space mission, women know it all! Celebrating the power of women scientists : #MissionMangal is their story! @akshaykumar @taapsee @aslisona @balanvidya @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi @zeemusiccompany #CapeOfGoodFilms #HopeProductions #JaganShakti

A post shared by Mission Mangal (@missionmangalfilm) on

उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था. एक ऐसी फिल्म जो हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करें. वो जो कल्पना और जिज्ञासा को उड़ान दे. मिशन मंगल मेरे लिए वो फिल्म है. मैं उम्मीद करता हूं कि यह लोगों को उतना ही प्रेरित करेगी जितना कि ये फिल्म लोगों का मनोरंजन करेगी.'

Advertisement
Advertisement