scorecardresearch
 

सूर्यवंशी में अक्षय कुमार की मां के रोल में नजर आएंगी बधाई हो की एक्ट्रेस नीना गुप्ता

बधाई हो फेम नीना गुप्ता फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार की मां का रोल प्ले करती नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में अपने विचार साझा किए.

Advertisement
X
नीना गुप्ता को बधाई हो में काम की वजह से काफी शोहरत मिली.
नीना गुप्ता को बधाई हो में काम की वजह से काफी शोहरत मिली.

Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी साल 2019 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है. रोहित शेट्टी के साथ पहली दफा अक्षय कुमार एक्शन फिल्म कर रहे हैं. रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में अक्षय कुमार कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं. बता दें कि फिल्म की कास्टिंग को लेकर काम चल रहा है. कटरीना कैफ फिल्म में अक्षय के अपोजिट नजर आ सकती हैं. इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि नीना गुप्ता फिल्म में अक्षय की मां का रोल प्ले करती नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में अपने विचार साझा किए.

मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- इस फिल्म में मां का रोल काफी रोचक है क्योंकि अन्य मां की तरह वे अपने बेटे से खाने के बारे में या शादी के बारे में नहीं पूछती हैं, जबकी यहां पर कई सारे अलग अलग-डाइमेंसन्स हैं. वे काफी खुले विचार की महिला है और विभिन्न पहलुओं के बारे में सोचती है. फिल्म में आपको मेरे, अक्षय और कटरीना की अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिलेगी. इस किरदार में मुझे अपना अभिनय दर्शाने के लिए रोचक स्पेस मिली है. मैं इस किरदार को एक्सप्लोर करने की तरफ बढ़ रही हूं. रोहित ने कुछ अच्छी फिल्में बनाई हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Mera pehla @filmfare award for #BadhaaiHo #filmfareawards

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

View this post on Instagram

Glamorous banne ki koshish jari hai.. Wearing these lovely earrings and choker from the #MasabaxTribe collection!

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

नीना गुप्ता ने बधाई हो में शानदार अभिनय कर सभी को काफी मनोरंजित किया. इस फिल्म की सफलता के बाद से वे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई में जल्द ही शुरू की जाएगी. फिल्म साल 2020 ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement