scorecardresearch
 

बच्चों को तोहफे में अक्षय कुमार से क्या मिला? वायरल हो रहा वीडियो

अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 2.0 में रजनीकांत के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म भारत में 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

सुपरस्टार अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जो कि एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस और टाइट शेड्यूल के लिए जाने जाते हैं. अक्षय फिटनेस को लेकर काफी संजीदा रहते हैं और जितना संभव हो इसे प्रमोट भी करते हैं. अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें नजर आ रहा है कि किस तरह उन्होंने समंदर किनारे खेलने वाले बच्चों को अपनी ट्रेनिंग बॉल गिफ्ट कर दी.

अक्षय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बच्चे समंदर किनारे फ्रंट फ्लिप कर रहे हैं. एक बच्चे को फ्रंट फ्लिप करते दिखाए जाने के बाद कैमरा पैन होता है और फिर ऊपर अक्षय कुमार खड़े नजर आते हैं. वीडियो साझा करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "समंदर किनारे खेलने वाले इन बच्चों को अपनी ट्रेनिंग बॉल गिफ्ट कर दी है, ताकि वो ज्यादा ऊंचा और ज्यादा तेज जंप कर सकें."

Advertisement

View this post on Instagram

Gifted the boys on the beach my training ball so they could jump higher and faster. They had been at it from 6-9am 💪🏼 Now this is what I call #FitIndia 🙏🏼 #FreeTraining #MorningInspiration #MondayMotivation

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

वीडियो को कुछ ही देर में लाखों बार लाइक और साझा किया है.

बात करें अक्षय के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म 2.0 में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में वह डॉक्टर रिचर्ड नाम के खूंखार विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. तकरीबन 600 करोड़ रुपये के बजट से बन रही यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म कही जा रही है.

फिल्म में रजनीकांत लीड रोल प्ले करेंगे. यह फिल्म का दूसरा पार्ट होगा और इसमें भी वह पहले पार्ट (एंथरिन) की ही तरह डबल रोल प्ले करेंगे. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है.

Advertisement
Advertisement