scorecardresearch
 

अक्षय की 6 साल की बेटी का वर्क आउट वीडियो वायरल, 23 लाख व्यू

हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी छह साल बेटी नितारा का वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जो अपने आप में बेहद क्यूट है.

Advertisement
X
अपनी बेटी संग अक्षय कुमार
अपनी बेटी संग अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन से बचा समय अपनी फैमिली को देते हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरें और वीडियो से ये साफ जाहिर होता है कि वे अपने बच्चों की कंपनी को कितना एंजॉय करते हैं. हाल ही में अक्षय ने अपनी छह साल बेटी नितारा का वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जो अपने आप में बेहद क्यूट है.

वायरल हुए इस वीडियो में अक्षय अपनी बेटी से वर्कआउट करवा रहे हैं. जिसमें अक्षय की सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है. इसे अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. नितारा भारी-भारी रस्स‍ियों से वर्कआउट कर रही हैं.

View this post on Instagram

Kids tend to pick up what they see...start early and try to set a good example. Great parenting. Active kids. #FitIndia

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

Advertisement

अक्षय की पेरेंटिंग का तरीका नायाब है. यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय ने नितारा का वीडियो पोस्ट किया हो. थोड़े थोड़े समय के बाद अक्षय नितारा के फोटो और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. जैसे हाल ही में जब नितारा 6 साल की हुईं थी तो उनके बर्थडे पर अक्षय ने एक तस्वीर के साथ एक इमोशनल मैसेज शेयर किया था. वहीं कुछ समय पहले नितारा एक वीडियो में अक्षय की शेविंग करती नजर आ रही थीं.

फिल्मों की बात करें तो जल्द अक्षय कुमार बैटल ऑफ सारागढ़ी और 2.0 नाम की फिल्म में नजर आएंगे. उनकी पिछली फिल्म गोल्ड थी, जो आजादी के बाद ओलंपिक में भारत को मिले पहले गोल्ड मेडल की कहानी थी.

Advertisement
Advertisement