अक्षय कुमार की फिल्म हो उसमें जबरदस्त एक्शन न हो, हो ही नहीं सकता. उनकी अगली फिल्म 'पिस्तौल' के बारे में भी ऐसा है. फिल्म के एक्शन सीन्स को अव्वल दर्जे का बनाने के लिए फिल्म के निर्माता कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. उन्होंने फिल्म के लिए उसी एक्शन डायरेक्टर का चयन किया है जिसने 'स्काइफॉल' का एक्शन दिया था.
'पिस्तौल' तमिल थ्रिलर 'तुपक्की' (2012) की रीमेक है. जिसे 2008 में 'गजनी' बनाने वाले ए.आर. मुरुगदॉस डायरेक्ट कर रहे हैं. साउथ के वर्जन को बी मुरुगदॉस ने ही डायरेक्ट किया था. ग्रेग पॉवेल ने हॉलीवुड की आने वाली फिल्म 'फास्ट ऐंट फ्यूरियस-6' का एक्शन भी डिजाइन किया है. ग्रेग कहते हैं, 'यह मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है. इंडियन क्रू बहुत प्रोफेशनल है. स्पेशल इफेक्ट्स टीम भी बहुत अच्छी है. '
अक्षय कुमार के साथ एक्शन करने के बारे में पूछने पर ग्रे कहते हैं, 'अक्षय नई चीजों को ट्राई करने के लिए खूब जोश में रहते हैं. वे हर चीज की रिहर्सल करते हैं और बहुत तेज हैं. उनके पास जबरदस्त हुनर है. अपनी उम्र के हिसाब से अक्षय सुपरफिट हैं. वे कोई भी स्टंट करने से पहले काफी प्रैक्टिस करते हैं, इसलिए काम और आसान हो जाता है..' देखें अक्षय अब क्या धमाका करते हैं.