स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर भी शामिल हुए. वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म को देखने के बाद ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी.
वीरेंद्र सहवाग गोल्ड फिल्म के फैन हो गए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए न्योता देने के लिए शुक्रिया अक्षय. मैं तो इस गोल्ड के लिए पूरी तरह से सोल्ड हो गया. बेहतरीन एक्टिंग और इंस्पायर करने वाली फिल्म. उम्मीद है ये बेहतर साबित होगी और लोगों को प्रेरणा देगी."
Thank you so much Viru Paaji for coming. So glad to know you enjoyed the film 🙏 https://t.co/F7RDTZ2NxN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2018
सहवाग के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने जवाब भी दिया है. अक्षय ने लिखा, 'स्क्रीनिंग पर आने के लिए शुक्रिया पाजी, ये जानकर खुशी हुई कि आपने इस फिल्म को एंजॉय किया.'
ना सिर्फ वीरेंद्र सहवाग बल्कि गौतम गंभीर ने भी गोल्ड की तारीफ की. गौतम ने ट्वीट कर गोल्ड का एक तरह से शानदार फीडबैक दिया है. गौतम ने लिखा, "अक्षय ने गोल्ड के जरिए गोल्ड हासिल कर लिया. क्या शानदार एक्टिंग की है मिस्टर खिलाड़ी ने. आपने अपनी एक्टिंग से इतिहास को बेहतरीन तरीके से बयां किया. मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई."
अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर की फिल्म को लेकर इस प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया अदा किया.@akshaykumar bags a ‘gold’ with #Gold the movie. What a show Mr Khiladi!!! You doing justice to history bro. Absolutely loved the movie #IndiaTurnsGold #GoldInDelhi
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 12, 2018
Thank you so much brother that's very generous of you, tried my best🙏 https://t.co/QLtHiDqYqp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2018
गोल्ड के लिए क्रिकेर्ट्स के शानदार फीडबैक के बाद मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने भी फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की है. गुरु रंधावा ने लिखा, "गोल्ड के लिए आपको शुभकामनाएं, उम्मीद करता हूं ये फिल्म भी मुझे इमोशनल कर देगी जैसा कि पहले पैडमैन कर चुकी है. आपकी फिल्मों का प्रेरणादायक संदेश हमेशा दमदार होता है."
Good luck sir @akshaykumar for GOLD
Hope it makes me emotional like PADMAN
Inspirational stuff from you is always powerful 🙏😊
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) August 12, 2018
Thank you so much Guru Paaji, i hope so too 🤞 https://t.co/vgG0LpUW0G
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2018
15 अगस्त को रिलीज होने जा रही गोल्ड भारत के पहले ओलंपिक मेडल जीतने की कहानी है. फिल्म में अक्षय के साथ नजर आने वालीं टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय पहली बार बड़े पर्दे पर काम करते दिखेंगी. फिल्म के अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो स्वतंत्रता दिवस वीकेंड में रिलीज हो रही ये फिल्म अच्छी कमाई करेगी और कलेक्शन के मामले में यह टॉयलेट एक प्रेम कथा का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.