scorecardresearch
 

15 अगस्त को होगी जॉन और अक्षय की भिड़ंत, अभी से मिल रहे संकेत

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते और अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड एक साथ रिलीज होने जा रही हैं.

Advertisement
X
गोल्ड और सत्यमेव जयते के पोस्टर
गोल्ड और सत्यमेव जयते के पोस्टर

Advertisement

जॉन अब्राहम की फिल्म "सत्यमेव जयते" और अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' एक साथ रिलीज होने जा रही हैं. दोनों की रिलीज डेट 15 अगस्त को तय की गई है. दोनों ही फिल्मों की ऐड कैंपेन में कांटे की टक्कर जारी है. फिल्म गोल्ड का पोस्टर रिलीज होने का बाद हाल ही में जॉन की फिल्म के कई पोस्टर एक साथ आए. इसके बाद अक्षय की फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया.

परमाणु हिट अब सत्यमेव जयते में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएंगे जॉन

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड जहां एक बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते एक फिक्शन ड्रामा मूवी है. जॉन अब्राहम की फिल्म के नए पोस्टर्स में मनोज बाजपेई एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं और आएशा शर्मा भी नजर आ रही हैं. हालांकि आएशा के किरदार के बारे में पोस्टर के साथ कोई खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

अक्षय और जॉन के बीच नहीं है कोई झगड़ा, ट्विटर पर जताया प्यार

पोस्टर में एक मेडल नजर आ रहा है जिस पर सत्यमेव जयते लिखा हुआ है और ऊपर राष्ट्रीय ध्वज नजर आ रहा है. इसके अलावा पोस्टर में आस-पास दिखाई गई आग को अगर गौर से देखें तो पता चलता है कि इसे अशोक की लाट जैसा दिखाया गया है. फिल्म की पंच लाइन है- बेईमान पिटेगा, करप्शन मिटेगा. एमी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन कर रहे हैं मधु भोजवानी, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी.

Advertisement
Advertisement