जॉन अब्राहम की फिल्म "सत्यमेव जयते" और अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' एक साथ रिलीज होने जा रही हैं. दोनों की रिलीज डेट 15 अगस्त को तय की गई है. दोनों ही फिल्मों की ऐड कैंपेन में कांटे की टक्कर जारी है. फिल्म गोल्ड का पोस्टर रिलीज होने का बाद हाल ही में जॉन की फिल्म के कई पोस्टर एक साथ आए. इसके बाद अक्षय की फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया.
परमाणु हिट अब सत्यमेव जयते में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएंगे जॉन
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड जहां एक बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते एक फिक्शन ड्रामा मूवी है. जॉन अब्राहम की फिल्म के नए पोस्टर्स में मनोज बाजपेई एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं और आएशा शर्मा भी नजर आ रही हैं. हालांकि आएशा के किरदार के बारे में पोस्टर के साथ कोई खुलासा नहीं किया गया है.
One generation dreamt it, the other achieved it.#GoldTrailer out on 25th June at 10 am.
GOLD TRAILER IN 3DAYS pic.twitter.com/kvODLei9Hs
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 22, 2018
Truth always triumphs over Evil! Beimaan pitega corruption mitega! #SatyamevaJayate @BajpayeeManoj @zmilap @SMJFilm @TSeries @EmmayEntertain @nikkhiladvani #BhushanKumar @aishasharma25 #SatyamevaJayateOn15Aug pic.twitter.com/IAc18W7Fb7
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 22, 2018
This Independence Day, Justice will roar! #SatyamevaJayateOn15Aug @zmilap @BajpayeeManoj @SMJFilm @TSeries @EmmayEntertain @nikkhiladvani #BhushanKumar @aishasharma25 pic.twitter.com/j82Bw0LZC7
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 20, 2018
The dream that united our nation,
The dream that began in 1936,
The dream that took 12 years to become a reality.
Get ready to witness... #GoldTrailer releasing on the 25th of June pic.twitter.com/6xdoSVFmwO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 19, 2018
अक्षय और जॉन के बीच नहीं है कोई झगड़ा, ट्विटर पर जताया प्यार
पोस्टर में एक मेडल नजर आ रहा है जिस पर सत्यमेव जयते लिखा हुआ है और ऊपर राष्ट्रीय ध्वज नजर आ रहा है. इसके अलावा पोस्टर में आस-पास दिखाई गई आग को अगर गौर से देखें तो पता चलता है कि इसे अशोक की लाट जैसा दिखाया गया है. फिल्म की पंच लाइन है- बेईमान पिटेगा, करप्शन मिटेगा. एमी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन कर रहे हैं मधु भोजवानी, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी.