scorecardresearch
 

गोल्ड की कहानी असलियत से कितनी अलग? ये है फिल्म और रियलिटी में अंतर

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 1948 ओलंपिक में आजादी के बाद भारत द्वारा जीते गए पहले गोल्ड मेडल की कहानी है, लेकिन फिल्म में ऐसा बहुत कुछ दिखाया गया, जो वास्तव में नहीं हुआ था.

Advertisement
X
गोल्ड में अक्षय की टीम
गोल्ड में अक्षय की टीम

Advertisement

15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किए हैं. इसकी कहानी आजाद भारत को ओलंपिक खेलों में मिले पहले गोल्ड मेडल की कहानी है. लेकिन गोल्ड की रिलीज से पहले डायरेक्टर रीमा कागती और अक्षय ने स्पष्ट किया था कि फिल्म में एक वास्तविक घटना को बड़े स्तर पर फिक्शनलाइज्ड किया गया है.

नवंबर 2016 में रीमा ने बताया था कि ये सिर्फ 1948 में भारत को हॉकी में मिले गोल्ड मेडल की कहानी नहीं है, बल्क‍ि इसमें 12 सालों का पूरा इतिहास दिखाया गया है. फिल्म का स्क्रीन प्ले राजेश देवराज ने लिखा है. जानते हैं कि 1948 के गोल्ड की असली कहानी क्या है और ये फिल्म से कैसे अलग है.    

क्या तपन दास का किरदार असली है?

Advertisement

नहीं, अक्षय कुमार का किरदार किशन लाल से प्रेरित है, जिन्होंने 1948 के ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने आजाद भारत का पहला ओलंपिक गोल्ड दिलाया था. उस समय उन्हें लोग दादा कहते थे.

लीक हो गई अक्षय कुमार की गोल्ड, कमाई पर असर पड़ने की आशंका!

1936 के बर्लिन ओलंपिक में क्या हुआ था?

15 अगस्त 1936 को ब्रिटिश इंडिया ने जर्मनी को 8-1 से हराया था. इसकी कप्तानी ध्यानचंद ने की थी. ध्यानचंद ने पूरे टूर्नामेंट में मारे गए 38 में से 11 गोल मारे थे. फाइनल में जर्मनी सिर्फ 1 गोल कर सकी थी.

गोल्ड में कुणाल कपूर का किरदार समरत ध्यानचंद पर आधारित है.

वाडिया का किरदार

गोल्ड में वाडिया का किरदार नवल होरहोरमुसजी टाटा पर आधारित है. पद्म भूषण से नवाजे गए नवल रतनजी टाटा के गोद लिए बेटे थे. वे 15 साल तक इंडियन हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष रहे.

Box Office की रेस में सत्यमेव जयते से आगे निकली गोल्ड, कमाए इतने करोड़

1948 का लंदन ओलंपिक और भारतीय टीम

द्वितीय विश्व युद्घ् के कारण 1940 के ओलंपिक गेम्स रद्द हो गए थे. इसके बाद सीधे 1948 में ओलंपिक हुआ. लेकिन 1947 में हुए भारत के बंटवारे के बाद भारतीय हॉकी टीम बिखर गई थी. 1948 के ओलंपिक में टीम की कमान किशन लाल ने संभाली. उदाहरण के लिए बंटवारे के बाद केशव दत्त के टीममेट पाकिस्तान चले गए थे. एक साल बाद ही केशव दास ओलंपिक में भारत से खेल रहे थे और शाहरुख पाकिस्तान से. भारतीय टीम उसी तरह फिर से खड़ी हुई, जैसे गोल्ड में दिखाया गया.

Advertisement

1948 का फाइनल

भारत ने ब्रिटेन के खिलाफ लंदन ओलंपिक में फाइनल खेला था. गोल्ड के निर्माताओं ने इसके स्कोर को फिक्शनलाइल्ड किया है. रियल में भारत का स्कोर 4 और ब्रिटेन का 1 होता है, लेकिन फिल्म में 4-3 दिखाया गया.  

Advertisement
Advertisement