रविवार को सुपरस्टार अक्षय कुमार के अपना 51वां जन्मदिन मनाया. उनके फैन्स और शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसी बीच उनके एक फैन ने काफी यूनिक अंदाज में अक्षय को उनके बर्थडे पर विशेज दीं. सुदर्शन पटनायक नाम के उनके इस फैन ने ओडिशा के पुरी बीच पर अक्षय का गोल्ड वाला लुक उकेर दिया.
My SandArt on Bollywood Actor-Social messenger @akshaykumar for his 51st Birthday , at Puri beach in Odisha. #HappyBirthdayAkshayKumar pic.twitter.com/5HS3oRm934
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) September 9, 2018
सुदर्शन पटनायक एक इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट हैं और उन्होंने इस तरह से अपने फेवरिट आर्टिस्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सुदर्शन ने अपनी इस कलाकृति की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "मेरी सैंड आर्ट बॉलीवुड एक्टर और सोशल मैसेंजर अक्षय कुमार के 51वें बर्थडे पर उनके लिए.
#HappyBirthdayAkshayKumar Ji Warm Wishes for the day. Your efforts for society welfare by spreading social messages are Incredible . My SandArt at puri beach in Odisha. @akshaykumar pic.twitter.com/KtJ8ll7j78
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) September 8, 2018
बता दें कि अपने 25 साल के फिल्मी करियर में अक्षय कुमार ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें से कई फिल्मों ने नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं. एक्टिंग के साथ अक्षय ने एक स्टंट एक्टर के तौर पर भी काम किया है. उनकी इस कला ने उन्हें एक नया नाम दिला दिया और यह नाम था "भारतीय जैकी चैन". वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय हाल ही में फिल्म गोल्ड में नजर आए थे.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था. फिल्म में मौनी रॉय फीमेल लीड रोल में थीं. यह मौनी की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी जो कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. फिल्म ने पहले ही दिन 25 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की. जल्द ही वह मेगाबजट फिल्म 2.0 में काम करते नजर आएंगे.