scorecardresearch
 

दिल दहल जाएगा अक्षय कुमार का ये स्टंट देखकर, तस्वीर वायरल

सूर्यवंशी के सेट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर पर हैरतअंगेज स्टंट करते देखा जा सकता है. तस्वीर में अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर पर लटक कर स्टंट करते दिख रहे हैं. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी
अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी

Advertisement

अक्षय कुमार को यूं ही खतरों का खिलाड़ी नहीं कहा जाता है. अक्षय आज भी अपने फिल्मों में खुद स्टंट करना पसंद करते हैं. इन दिनों वे रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के सेट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें अक्षय हेलीकॉप्टर पर हैरतअंगेज स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

तस्वीर में अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर पर लटक कर स्टंट कर रहे हैं और वहीं, बगल में रोहित शेट्टी बाइक चलाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते लिखा, ''कैजुअली लटक रहा हूं. सूर्यवंशी के सेट पर दूसरा दिन." इसके साथ ही अक्षय ने चेतावनी देते हुए लिखा, "इसे करने की कोशिश न करें. सभी स्टंट एक्सपर्ट की निगरानी में किए गए हैं.''

View this post on Instagram

Advertisement

Casually hanging, off a helicopter...just another day on the sets of #Sooryavanshi 😎 P.S. Do NOT try this on your own, all stunts are performed under expert supervision 🙏🏻

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

The cop universe just got bigger as #Sooryavanshi takes charge! @ajaydevgn @ranveersingh @itsrohitshetty @karanjohar @katrinakaif #KareenaKapoor @saraalikhan95 @rohitshettypicturez @reliance.entertainment @dharmamovies #CapeOfGoodFilms

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

Sat Sri Akaal Chandigarh 🙏🏻 Team #Kesari heading to PVR Elante now, looking forward to seeing you all there ❤️ @parineetichopra @anurag_singh_films

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इससे पहले भी सूर्यवंशी के सेट से अक्षय की एक और तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे बैंकॉक की सड़कों पर एक बाइक एक्शन सीक्वेंस करते नजर आए थे. इस तस्वीर को धर्मा प्रोडक्शन्स के ट्विटर पर शेयर किया गया था. अक्षय सड़क पर ट्रैफिक के बीच तेज रफ्तार से स्पोर्ट्स बाइक चलाते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं. उनके कई लुक्स सामने आ चुके हैं. रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की अब तक की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं. रोहित की हालिया रिलीज सिम्बा में रणवीर सिंह ने पुलिस का किरदार निभाया था. यह साउथ की टेम्पर की हिंदी रीमेक थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement