एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म का गाना बाला तो इतना लोकप्रिय हो गया था कि सोशल मीडिया पर लंबे समय तक बाला चैलेंज देखने को मिला था. अब ये गाना वैसे तो पुराना हो गया है, लेकिन इसका ट्रेंड करना अभी भी जारी है.
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वारयल वीडियो में टीवी एक्टर रवि दुबे की भतीजी बाला गाना गा रही है. वो जिस क्यूटनेस के साथ उस गाने को गा रही है वो देख हर कोई खुश हो गया है. खुद रवि उस वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं- मेरी भतीजी अक्षय कुमार की बहुत बड़ी फैन है. अब इस वीडियो पर हर कोई रिएक्ट कर रहा है और इस बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहा.
my tiny nephew is a biig fan of @akshaykumar sir Balaaaaaaaaaaa❤️ pic.twitter.com/T30x00Ndj6
— Ravi Dubey 1 (@_ravidubey) July 7, 2020
अक्षय कुमार ने की छोटी बच्ची की तारीफ
लेकिन सबसे स्पेशल प्रतिक्रिया आई है खुद अक्षय कुमार की तरफ से जिन्होंने इस गाने को सुपरहिट बनाया था. अक्षय ने सोशल मीडिया पर इस बच्ची के वीडियो को शेयर किया है. उस वीडियो के साथ अक्षय लिखते हैं- इसने गाने के शब्दों बिल्कुल ठीक पकड़ा है, बहुत क्यूट है. अब अक्षय का बच्ची की इस वीडियो पर रिएक्ट करना फैन्स को पसंद आ रहा है. अक्षय का एक बच्ची को यूं प्रोत्साहित करना फैन्स का दिल जीत रहा है.
He’s got the lyrics bang on 😂 Too cute ♥️ https://t.co/EtAcsxJ1Bu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 7, 2020
बेल बॉटम पर शुरू होगा काम
वहीं अक्षय कुमार ने इस समय एक और ट्वीट कर बताया है कि वो जल्द अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है- जो काम सबसे अच्छा करते हैं, उसे करने का वक्त आ गया है. बेल बॉटम अगले महीने फ्लोर पर आ जाएगी. अक्षय ने इस ट्वीट के साथ फिल्म की पूरी टीम को भी टैग किया है.
Looking forward to doing what we do best! Time we get back to work! #Bellbottom to go on floors next month @vashubhagnani @vaaniofficial @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @poojafilms pic.twitter.com/QmqTLFtnG3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 6, 2020
जब व्हीलचेयर पर बैठकर अवॉर्ड लेने पहुंचे थे सूरमा भोपाली, फोटो वायरल
कोरोना से नहीं कोई डर, पाकिस्तान में सेलेब्स कर रहे शादी, फिर जश्न
वैसे इस समय अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का पोस्टर देख फैन्स काफी उत्साहित हो गए हैं.