scorecardresearch
 

तो क्या अक्षय कुमार भर रहे हैं मिशन मंगल डायरेक्टर जगन शक्त‍ि के मेडिकल बिल्स? ऐसी है चर्चा

चर्चा है कि एक्टर अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती मिशन मंगल के डायरेक्टार जगन शक्त‍ि की हर संभव मदद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय जगन के मेडिकल बिल्स भर रहे हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

पिछले दिनों खबर थी कि अक्षय कुमार स्टारर सुपरहिट मूवी मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्त‍ि अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट‍िंग को लेकर खबरें आ रही थी. अब सुनने में आया है कि अक्षय अस्पताल में भर्ती अपने डायरेक्टर जगन शक्त‍ि की हर संभव मदद कर रहे हैं. रिपोर्ट है कि अक्षय जगन शक्त‍ि के मेडिकल बिल्स भर रहे हैं.

अक्षय की दरिया दिली या अफवाह

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बेहोश होने के बाद डायरेक्टर जगन शक्त‍ि को तुरंत मुंबई स्थि‍त कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबर मिलने पर अक्षय कुमार तुरंत उनकी मदद को सामने आए. उन्होंने अपनी टीम से जगन के घरवालों से संपर्क कर उनका ख्याल रखने का निर्देश दिया. साथ ही खुद जगन के मेडिकल ट्रीटमेंट का खर्च उठा रहे हैं. वे उनके मेडिकल बिल्स भरकर अपनी ओर से आर्थ‍िक मदद कर रहे हैं. फिलहाल इस खबर पर किसी का कोई ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

Advertisement

मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति की हालत गंभीर, हॉस्पिटल में भर्ती

चर्चा थी कि दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे जगन अचानक चक्कर खाकर गिर गए थे. होश में नहीं आने पर उन्हें तुरंत हॉस्प‍िटल में एडमिट कराया गया. यह खबर सुनकर उनकी फैमिली भी मुंबई आ गई है. बताया जा रहा है कि उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट‍िंग हो गई है, जिस वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मिशन मंगल: 200 Cr क्लब में अक्षय कुमार की पहली फिल्म, सलमान खान का ये रिकॉर्ड तोड़ा

अक्षय के साथ जगन की पहचान की बात करें तो दोनों ने पहली बार मिशन मंगल में साथ काम किया था. मिशन मंगल जगन शक्त‍ि की डेब्यूटेंट फिल्म थी. यह फिल्म सुपरहिट हुई. इस फिल्म में साथ काम करने के दौरान जगन और अक्षय में अच्छी बॉन्ड‍िंग हो गई थी. मिशन मंगल फिल्म की सफलता के बाद ऐसी भी खबरें हैं कि जगन शक्ति अक्षय कुमार के साथ 'इक्का' नाम की फिल्म बनाने पर विचार कर रहे ह ये फिल्म तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कत्थी' की रीमेक होगी.

Advertisement
Advertisement