scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने पकड़ा उल्टा तिरंगा, ट्रोल होने पर मांगी माफी

रविवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में हुए भारत-इंग्लैंड महिला क्रिकेट के फाइनल में एक्टर अक्षय कुमार मौजूद थे. अक्षय ने वहां टीम को चीयर करते हुए उल्टा तिरंगा पकड़ा था, जिससे वो ट्रोल हो गए.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

रविवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में हुए भारत-इंग्लैंड महिला क्रिकेट के फाइनल में एक्टर अक्षय कुमार मौजूद थे. अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाथ में तिरंगा लिए एक तस्वीर पोस्ट की है.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि अक्षय ने हाथ में उल्टा तिरंगा पकड़ा हुआ है. इस तस्वीर के कारण अक्षय ट्विटर पर ट्रोल भी हो गए. हालांकि बाद में उन्होंने इस पर माफी भी मांग ली है. और साथ ही वो ट्वीट व तस्वीर भी डिलीट कर दी, जिसमें वह तिरंगे को इस तरह पकड़े नजर आए थे.

हालांकि उससे पहले ट्विटर पर अक्षय कुमार की जमकर क्लास ली गई थी. देखें उससे जुड़े कुछ ट्वीट्स :

 

 बाद में मांगी माफी

अक्षय कुमार को तिरंगे का अपमान करने के लिए ट्विटर पर ट्रोल किया गया तो उनको भी अपनी गलती का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके अपनी इस गलती की माफी भी मांगी है. इसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने इस तस्वीर को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है. देखें ट्वीट -

Advertisement

 मैच के लिए क्रेजी हुए अक्षय

इसके पहले अक्षय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि महिला विश्व कप 2017 फाइनल को देखने के लिए उन्होंने लीड्स से लंदन की ट्रेन नंगे पैर दौड़कर पकड़ी है.

 

This is how excited I am, never in my life have I run for a train barefoot to make it in time for a match!! Come on #WomenInBlue! #WWC17Final

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

 

अक्षय फिलहाल इंग्लैंड में रीमा कागती की फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग कर रहे हैं. वो ट्रेन में 2 घंटे का सफर तय कर के लॉर्ड्स मैदान पहुंचे थे.

फाइनल खेल रही टीम इंडिया को सेलेब्स ने ऐसे कहा- BEST OF LUCK!

अक्षय ने वीडियो के केप्शन में लिखा- मैंने मैच देखने के लिए कभी नंगे पैर दौड़कर ट्रेन नहीं पकड़ी है. मैं इस मैच के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. आपको बता दें कि फिल्म 'गोल्ड' से टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की बॉलीवुड में एंट्री हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement