अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' इस दिनों सुर्खियों में हैं. साजिद खान और नाना पाटेकर ने भी फिल्म छोड़ दी है. वहीं हाउसफुल की ज़िम्मेदारी साजिद की जगह फरहाद समजी को सौंप दी गई है. इसी सब के बीच अक्षय कुमार की शूटिंग सेट से एक फोटो लीक हुई है. इस फोटो में अक्षय एक योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. फोटो के बारे में कहा जा रहा है कि 'हाउसफुल 4' में अक्षय का लुक कुछ ऐसा होगा.
View this post on Instagram
अक्षय के फैन कल्ब की ओर से शेयर की गई इस तस्वीर में अक्षय कुमार एक योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं. इस लुक में उनके रौबदार मूंछें भी दिख रही हैं. साथ ही इस सीन के लिए उन्होंने अपने सिर से बाल हटावा लिए हैं. बता दें कि हाउसफुल 4 की टीम लंबे समय से राजस्थान में फिल्म की शूटिंग कर रही थी.
अक्षय कुमार ने साजिद और नाना पाटेकर पर लगे गंभीर आरोपों के तहत जांच खत्म होने तक शूटिंग कैंसल करने की जानकारी दी थी. लेकिन अब फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है.
मालूम हो कि साजिद खान पर अब तक 3 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. डायरेक्टर पर सभी के इल्जाम एक जैसे ही हैं. तीनोंं ने आपबीती में कहा है कि साजिद उनसे अश्लील डिमांड और गंदी बात करते थे. वहीं नाना पाटेकर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार, रितेश देखमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. सादिज खान के बाद अब डायरेक्टर फरहाद समजी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.