हाउसफुल फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है. इसकी शूटिंग अगस्त से राजस्थान में शुरू हो जाएगी. बता दें कि पिछले तीनों पार्ट इस फ्रेंचाइजी के सफल रहे हैं.
फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, रितेश देशमुख, कृति सेनन, बॉबी देओल, कीर्ति खरबंदा, रंजीत और बमन ईरानी स्टार कास्ट के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग नवंबर तक पूरी हो जाएगी. कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पिछली फिल्म खत्म होती है. इस बार ये वीएफएक्स से भरपूर होगी.
हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार पहली बार नजर आएंगे इस एक्ट्रेस के साथ!
हाउसफुल 4 की स्टोरी कॉस्ट्यूम ड्रामा बताई जा रही है. इस में भूत-प्रेत से जुड़ी कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म ये हॉलीवुड फिल्म हॉबिट से इंस्पायर होगी. फिल्म में वीएफएक्स का प्रयोग होगा, जिसका बजट 75 करोड़ रुपए है. इसके लिए लंदन की डबल निगेटिव कंपनी को हायर किया गया है. उनके साथ बाहुबली की टीम भी काम करेंगी.
इस एक्ट्रेस ने किया कृति सैनन की बॉडी पर कमेंट, हो गईं ट्रोल
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला कहना है कि वे इस फिल्म को बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट वाला बनाना चाहते हैं. हाउसफुल का चौथा पार्ट अगले साल दिवाली पर रिलीज होगा.