'द डर्टी पिक्चर' के साथ तहलका मचाने वाले डायरेक्टर मिलन लूथरिया अपनी अगली फिल्म के साथ दस्तक देने को तैयार हैं. इन दिनों वे वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई...अगेन बनाने में बिज़ी हैं. फिल्म का पहला स्टिल रिलीज हो गया है और यह उनके इरादों को एकदम साफ भी कर देता है.
पिछली बार मसाला फिल्म के बाद अब वे एक ऐक्शन मूवी के साथ आ रहे हैं. फिल्म में एक्सपीरियंस्ड ऐक्टर और यंग ब्लड का अच्छा तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सोनाली बेंद्रे है. फिल्म 8 अगस्त को ईद पर रिलीज हो रही है.
यह ब्लॉकबस्टर फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010) की सिक्वेल है. बालाजी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और ओमान में हुई है. पिछली बार अजय देवगन और इमरान हाशमी की जोड़ी ने धमाल मचाया था तो देखें अक्षय कुमार-इमरान खान का साथ क्या रंग लाता है.