scorecardresearch
 

कॉफी विद करण में साजिद खान की खिंचाई करेंगे अक्षय कुमार

करन जौहर का शो काफी विद करन अपनी चटपटी बातों के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरता है. अब इस शो में अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं और इस शो में दोनों जमकर मस्ती करेंगे.

Advertisement
X

करन जौहर का शो काफी विद करन अपनी चटपटी बातों के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरता है. अब इस शो में अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं और इस शो में दोनों जमकर मस्ती करेंगे. करन जौहर की तरह अक्षय कुमार भी उनके साथ रैपिड फायर राउंड खेलेंगे, और दर्शकों के लिए मजेदार सवाल-जवाब की झड़ी लगने वाली है. यह एपिसोड इस संडे को एयर होगा. खास यह कि अक्षय कुमार ने इसमें साजिद खान पर जमकर चुटकी ली.

Advertisement

अक्षय का रैपिड फायर राउंड
अक्षयः आप किस सेलेब की बीवी से शादी करने चाहेंगे? टीना (टिवंकल), गौहरी, सुजैन, शिल्पा?
करनः टीना. इसमें कोई शक नहीं है कि वे मेरा पहला प्यार हैं.
अक्षयः अगर आप किसी आयलैड पर अकेले हैं तो किसे साथ चाहेंगे शाहरुख खान या सलमान खान?
करनः शाहरुख. वे अतीत में कई बार में मुझे बचा चुके हैं.
अक्षयः अगर आप मरने से पहले एक फिल्म बनाना चाहेंगे तो उसमें आपके हीरो-हीरोइन कौन होंगे?
करनः मैं उस ऐक्टर का नाम लूंगा, जिसके साथ मैंने कभी काम नहीं किया है...मैं आमिर खान और दीपिका पादुकोण का नाम लेना चाहूंगा.

करन का रैपिड फायर
करनः औरतों को अक्षय कुमार सेक्सी लगते हैं क्योंकि?
अक्षयः क्योंकि वे पब्लिक में भी कपड़े उतार सकते हैं.
करनः आपने अपने बारे में सबसे वाहियात अफवाह क्या सुनी है?
अक्षयः मैं गे हूं. वह भी तुषार कपूर और सैफ अली खान के साथ
करनः आपके हिसाब से किस सेलेब को स्टाइलिस्ट की जरूरत है?
अक्षयः साजिद खान
करनः थिरेपिस्ट की जरूरत?
अक्षयः साजिद खान
करनः जिम की मेंबरशिप की?
अक्षयः साजिद खान
करनः हिंदी ट्यूटर की?
अक्षयः नरगिस फाखरी
करनः परिणीति या आलिया में से किसका फ्यूचर ब्राइट है?
अक्षयः परिणीति

Advertisement
Advertisement