scorecardresearch
 

अक्षय कुमार होंगे यूपी के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर, CM योगी संग सड़क पर लगाई झाड़ू

अक्षय कुमार खुले में शौच के खिलाफ योगी सरकार के योजनाओं के ब्रांड एंबेसडर होंगे. यह ऐलान सीएम योगी ने लखनऊ में किया...

Advertisement
X
Akshay Kumar with CM Yogi and Bhumi
Akshay Kumar with CM Yogi and Bhumi

Advertisement

अक्षय कुमार को खुले में शौच के खिलाफ योगी सरकार के योजनाओं के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. यह ऐलान सीएम योगी ने किया. लखनऊ में हुए कार्यक्रम के दौरान वह सीएम योगी के साथ सड़क पर झाड़ू लगाते भी नजर आए.

बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी कुछ ऐसी ही थीम पर आधारित है. लखनऊ में उनके साथ फिल्म की हिरोइन भमि पेडनेकर भी नजरआईं.

वैसे लखनऊ में कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट करके दी...

 इसी के कुछ ही देर में अक्षय ने अपनी इस फिल्म के नए गाने के लॉन्च होने का ट्वीट भी किया-

वहीं लखनऊ पहुंचने की जानकारी अक्षय कुमार ने कुछ इस अंदाज में दी थी-

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में अक्षय- केशव और भूमि- जया के रोल में हैं. जया और केशव को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन केशव के घर में टॉयलेट नहीं है इस बात की जानकारी जया को नहीं थी. जब उसे ये बात पता चलती है तो वो घर छोड़कर चली जाती है.

Advertisement

अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए केशव अपने घर में शौचालय बनवाने का फैसला लेते हैं. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता. इसके जरिए सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को भी दिखाया गया है.इसके पहले फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए गए हैं. अलग विषय पर बनने के कारण इस फिल्म की चर्चा बहुत दिनों से हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement