डिस्कवरी के सबसे बड़े शो Into The Wild विद बियर ग्रिल्स के नए एपिसोड का टीजर वीडियो रिलीज हो गया है. जहां पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने बियर ग्रिल्स के साथ खतरों का सामना किया था, वहीं इस बार उन्हीं खतरों का सामना बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार करेंगे. अक्षय ने इसका टीजर वीडियो शेयर किया है.
इंटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स को लेकर पहले ही देश-दुनिया में काफी एक्साइटमेंट है, अब शो में अक्षय कुमार की एंट्री ने इसमें तड़का लगा दिया है. पिछली बार रजनीकांत ने बियर ग्रिल्स के साथ कर्नाटक के जंगलों में डर का सामना किया था. इस बार अक्षय कुमार शो को लीड करते नजर आएंगे. वीडियो में अक्षय पैदल नदी पार करते और पेड़ की लताओं से झूलते देखे जा सकते हैं. वे लिखते हैं-'आपको लगता है कि मैं पागल हूं...पर पागल ही जंगल में जाता है'.
You thinking I mad… but mad only going into the wild. #IntoTheWildWithBearGrylls@BearGrylls @DiscoveryPlusIn @DiscoveryIN pic.twitter.com/q5LXat2xdL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 21, 2020
Into The Wild में अक्षय कुमार तीसरे भारतीय होंगे जिन्हें इन इंटरनेशनल शो में देखा जाएगा. बॉलीवुड में खतरों के खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय को अब रियल में खतरों से जूझते देखा जाएगा. शो को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता बनी हुई है. फिलहाल, इस एपिसोड के रिलीज डेट सामने नहीं आई है, पर उम्मीद की जा रही है कि अब ये शो जल्द ही ऑन एयर होगा.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैसा होगा राकेश बेदी का किरदार? बताया
सुशांत को कुक नीरज ने दिया था आखिरी बार जूस? CBI कर रही पूछताछ
बेल बॉटम की शूटिंग के लिए विदेश में हैं अक्षय
बता दें अक्षय कुमार इस वक्त यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो में अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश में मौजूद हैं.