scorecardresearch
 

कुछ इस अंदाज में पत्नी, बच्ची संग शतरंज खेलते दिखे 'खिलाड़ी कुमार' अक्षय

बॉलीवुड स्टार कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना फिलहाल अपनी बेटी नितारा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. अक्षय ने हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी का मुंबई शेड्यूल निपटाया था. इसके बाद से वे वेकेशन पर हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, ट्ंविकल खन्ना और नितारा
अक्षय कुमार, ट्ंविकल खन्ना और नितारा

Advertisement

बॉलीवुड स्टार कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना फिलहाल अपनी बेटी नितारा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. अक्षय ने हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी का मुंबई शेड्यूल निपटाया था. इसके बाद से वे वेकेशन पर हैं. हालांकि वेकेशन की लोकेशन का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे अक्षय और नितारा के साथ शतरंज खेलते देखी जा सकती हैं.

ट्विंकल ने तस्वीर के साथ लिखा कि दुर्भाग्य से जब आप खिलाड़ियों के खिलाड़ी के साथ कोई खेल खेल रहे हों तो आपका हारना लगभग तय है.

बता दें कि अक्षय कुमार करियर के शुरूआती दौर में अपनी खिलाड़ी इमेज के चलते काफी मशहूर थे. उन्होंने साल 1992 में खिलाड़ी, साल 1994 में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, 1995 में सबसे बड़ा खिलाड़ी, 1996 में खिलाड़ियों का खिलाड़ी, साल 1997 में मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, साल 1999 में इंटरनेशनल खिलाड़ी और साल 2000 में खिलाड़ी 420 नाम की फिल्मों में काम किया था. फिल्मों के इन्हीं टाइटल की वजह से अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार का उपनाम दे दिया गया है. 

Advertisement

View this post on Instagram

Unfortunately when you play any game with a certain Khiladiyon Ka Khiladi losing is rather inevitable #ChessTime

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म के साथ ही कटरीना कैफ और अक्षय 10 साल बाद एक साथ रूपहले पर्दे पर साथ नजर आएंगे. इसके अलावा हाल ही में अक्षय की फिल्म मिशन मंगल का टीजर रिलीज हुआ है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इस फिल्म के अलावा भी अक्षय एक मल्टीस्टारर फिल्म का हिस्सा हैं.

हाउसफुल 4 नाम की फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ कृति खरबंदा, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और राना दग्गुबाती जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा अक्षय फिल्म गुड न्यूज में भी लीड रोल कर रहे हैं. फिल्म में करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement