फिल्म 'ए वेडनसडे' फेम निर्माता-निर्देशक नीरज कुमार पांडे की अगली फिल्म 'बेबी' की शूटिंग ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गई है. अभिनेता अनुपम खेर के अनुसार फिल्म की शूटिंग का पहला दिन कमाल का रहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा-
First day's shoot of Neeraj Pandey's BABY with @akshaykumar, Danny Saab & @RanaDaggubati was AWESOME. Another great film on its way.:)
— Anupam Kher
(@AnupamPkher) September 4, 2014
हाल में रियलिटी शो 'डेयर 2 डांस' की शूटिंग करके केप टाउन से लौटे अक्षय भी फिल्म की टीम के पास पहुंच गए हैं. अक्षय के एक सप्ताह तक दिल्ली में ही रहने की संभावना है.
हॉलीवुड फिल्म आरगो की रीमेक फिल्म बेबी में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, सुशांत सिंह डैनी डेन्जोंगपा, राणा डग्गूबाती और तापसी पन्नू नजर आएंगे. फिल्म के कुछ हिस्से नेपाल और इस्तांबुल में शूट किए जाएंगे.