scorecardresearch
 

करण जौहर की फिल्म में अक्षय-करीना और दिलजीत-कियारा?

करण जौहर की अगली फिल्म में अक्षय के साथ नजर आएंगी करीना? इस फिल्म में दिलजीत और कियारा आडवाणी को भी साइन किए जाने की चर्चा.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी
अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी

Advertisement

लंबे समय से इस बात की चर्चा हो रही थी करीना कपूर करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं. इन चर्चाओं के बाद करीना ने भी ये कंफर्म कर ही दिया कि वह करण की फिल्म में काम करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे.

Video: फोटो क्ल‍िक कराने से करीना ने किया इंकार, बोलीं-बालों में लगा रखा है तेल

करण जौहर की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर अब ये भी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने फिल्म में सेकंड लीड कपल के लिए‍ दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी को साइन कर लिया है. राज मेहता के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म की कहानी दो कपल्स के रिलेशनशि‍प के सफर को बयां करने वाली है.

Advertisement

कहानी में अक्षय और करीना के किरदार को लेकर हो रही चर्चा की मानें तों ये एक्टर्स फिल्म में मैरिड कपल के किरदार में नजर आ सकते हैं. एक ऐसे मैरिड कपल की कहानी जो अब फैमिली प्लानिंग का सपना संजोए हुए है.

फैन ने मांगी अक्षय की साइकिल, पेट्रोल के मुद्दे पर घिरे ये बॉलीवुड स्‍टार्स

अगर करीना और अक्षय वाकई इस फिल्म में साथ नजर आते हैं तो ये ऑनस्क्रीन जोड़ी करबी 9 साल बाद वापसी करेगी. इससे पहले करीना और अक्षय आखिरी बार गब्बर इज बैक में नजर आए थे.

वहीं बात करें फिल्म की सेकंड लीड कास्ट में नजर आने वाले एक्टर दिलजीत दोसांझ की तो फिल्हाल उनकी फिल्म सूरमा रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनकी अदायगी की काफी तारीफ भी हो रही है. वहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी करण जौहर की फिल्म कलंक में एक कैमियो किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कि‍यारा ने वरुण धवन के साथ एक कैमियो सॉन्ग भी शूट किया है.

Advertisement
Advertisement