अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया. इसकी सेलेब्स ने जमकर तारीफ की है. फिल्म सारागढ़ी की युद्ध पर आधारित है. इसके डायलॉग आते ही इतने पॉपुलर हो गए कि इन पर मीम्स बनने लगे. इन्हें इस्तेमाल कर इमरान खान के बयान पर मीम्स बनाए जा रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर में दिखे एक संवाद में अक्षय कहते हैं चल झूठे. इसे इमरान खान के उस बयान के जवाब में इस्तेमाल किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है. फिल्म का डायलॉग 'वो 10 हजार हैं और हम 21' भी ट्रेंड कर रहा है.
When I see the questions in the question paper vs the Time Remaining #Kesari #KesariTrailer pic.twitter.com/BOU0HP9QEk
— UmaR (@umarsiddiquiii) February 21, 2019
Mohalle ki aunty after seeing ciggarette in your hand.#KesariTrailer #Kesari pic.twitter.com/ASGkPjLMKm
— शैतान अमरीका (@dubeyavish) February 21, 2019
#KesariTrailer @firefliesthough
Imran khan:- phulwama attack main Pakistan ka koi hanth nai hai.
Indian:- pic.twitter.com/L3oJt4h4z5
— SACHIN SINGH (@SAC739) February 21, 2019
Money left in the account and number of days left in the month. #KesariTrailer pic.twitter.com/i8rN4zCzF4
— GRV (@MildlyClassic) February 21, 2019
People in your girl's DM vs People in your DM. #KesariTrailer pic.twitter.com/zrCJ4Bq3BO
— Kishan Jhunjhunwala (@Jjworiginal) February 21, 2019
बता दें कि केसरी की कहानी 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है. अक्षय कुमार ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है. फिल्म में अपने रोल के लिए अक्षय ने कड़ी मेहनत की है. फिल्म में पगड़ी पहनने के लिए अक्षय ने अपने बालों को भी कटवाया था. फिल्म के ट्रेलर को देखकर अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है. अक्षय कुमार के जबरदस्त एक्शन से सजी इस फिल्म के बारे में अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ ने ट्रेलर का रिव्यू किया है.
टिस्का चोपड़ा ट्रेलर को देखकर अपनी एक्साइटमेंट नहीं रोक सकीं. उन्हें फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. टिस्का ने लिखा, ट्रेलर ऐसा है तो पिक्चर क्या होगा. दिलजीत दोसांझ ने लिखा है, तारीफ के लिए शब्द नहीं हैं. बेसब्री से फिल्म का इंतजार है. अर्जुन कपूर ने लिखा, क्या ट्रेलर है, इमोशनल हूं... अपने कल्चर से जोड़ती हुई फुल एक्शन फिल्म. फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता.