scorecardresearch
 

लक्ष्मी बॉम्ब: साड़ी पहनने के बारे में बोले अक्षय, महिलाओं को सलाम करता हूं

फिल्म में अक्षय साड़ी और हाथों में चूड़ियां पहने, बड़े बालों में नजर आएंगे. अपने इस लुक के बारे में अक्षय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनके लिए ये कितनी सुंदर बात थी.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. हाल ही में कई फिल्मों को डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज किए जाने की घोषणा की गई थी. फिल्मों की इस फेहरिस्त में अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब भी शामिल है. फिल्म में अक्षय पूरी तरह से नए अवतार में नजर आएंगे जिसकी तस्वीरें काफी पहले से वायरल हो रही हैं.

फिल्म में अक्षय साड़ी और हाथों में चूड़ियां पहने, बड़े बालों में नजर आएंगे. अपने इस लुक के बारे में अक्षय ने बताया कि उनके लिए ये कितनी सुंदर बात थी. अक्षय ने बताया कि साड़ी दुनिया के सबसे खूबसूरत आउटफिट्स में से एक है. अक्षय ने बताया कि किस तरह ये आउटफिट किसी भी साइज के इंसान पर फिट हो जाता है.

View this post on Instagram

Watch First day First show of #LaxmmiBomb from the comfort of your homes. Do baatein guaranteed hai : hassoge bhi aur darroge bhi 👻 Only on @disneyplushotstarvip with #DisneyPlusHotstarVIPMultiplex. @kiaraaliaadvani @tusshark89 @offl_lawrence @shabskofficial @foxstarhindi #TussharEntertainmentHouse #CapeOfGoodFilms @zeemusiccompany

Advertisement

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय ने कहा, "तमाम लोग हैं जो साड़ी पहनकर ऑफिस जाते हैं और ट्रेनों में सफर करते हैं लेकिन उनका लुक वैसा ही रहता है." अक्षय ने ये भी बताया कि किस तरह उन्हें साड़ी को मैनेज करने में परेशानी हुई और किस तरह साड़ी उनके लिए शूटिंग से पहले ही आ जाया करती थी. अक्षय ने बताया कि शुरु में उन्हें साड़ी पहनकर वॉक करने में दिक्कत हुई थी.

धोनी बायोपिक करना चाहते थे अक्षय, इस वजह से डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट

जब बैरिकेड्स कूदकर 'चक दे' एक्ट्रेस से मिले कार्तिक, SRK के लिए दिया मैसेज

महिलाओं को सलाम

अक्षय ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "मैं सलाम करता हूं जिस तरह से महिलाएं साड़ी को मैनेज करती हैं. अगर आप वाकई इसकी प्रक्रिया को समझना चाहते हैं तो आपको एक बार साड़ी पहननी चाहिए." बता दें कि अक्षय की फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने की घोषणा के साथ ही उनके दो नए पोस्टर्स भी रिलीज किए गए हैं जिन्होंने फिल्म को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट डबल कर दिया है.

Advertisement
Advertisement