रविवार से हॉन्ग कॉन्ग में सलमान खान के DABANGG TOUR की शुरुआत हो गई. इस कॉन्सर्ट की खास बात यह रही कि एक्टर अक्षय कुमार ने भी यहां सरप्राइज परफॉर्मेंस दिया.
अक्षय के परफॉर्मेंस की जानकारी पहले से किसी को नहीं थी. बता दें कि रविवार सुबह ही अक्षय हॉन्ग कॉन्ग पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही वो सीधे सेंट्रल फ्रंट इवेंट स्पेस गए जहां उन्होंने डांस की रिहर्सल शुरू कर दी. उन्होंने नॉन स्टॉप बहुत देर तक डांस की प्रैक्टिस की. उन्होंने बाइक से इवेंट में एंट्री ली, जो आज के शाम की खास बात रही.
‘DABANGG TOUR’ के लिए सलमान कर रहे हैं नच की प्रैक्टिस, देखें VIDEO
गौरतलब है कि अक्षय सिर्फ हॉन्ग कॉन्ग DABANGG TOUR का हिस्सा होंगे. ऑकलैंड, मेलबर्न और सिडनी में होने वाले इवेंट में अक्षय नहीं दिखाई देंगे. अक्षय के साथ इस टूर का हिस्सा बिपाशा बासु, एली अवराम, डेजी शाह और मनीष पॉल भी हैं.