scorecardresearch
 

सैफ की फिल्म के इस गाने का अक्षय कुमार उड़ाते हैं मजाक, देखिए वीडियो

सैफ अली खान ने बताया कि अक्षय कुमार जब उन्हें हाल ही में मिले तो उन्होंने उनके एक पुराने गाने की जमकर हूटिंग की.

Advertisement
X
अक्षय, सैफ
अक्षय, सैफ

Advertisement

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की दोस्ती काफी अच्छी है. अक्षय की खासियत है कि वे बॉलीवुड के किसी भी खेमे में शामिल होना पसंद नहीं करते. हाल ही में सैफ ने एक इंटरव्यू में अक्षय की उस आदत के बारे में बताया, जिससे वे शर्मिंदा हो जाते हैं.

सैफ ने बताया, "मैंने 90 के दशक में 'आशिक आवारा' नाम की फिल्म में 'मैं हूं आशिक' गाना किया था. यह गाना काफी हिट हुआ और लोगों को पसंद आया. लेकिन अक्षय हमेशा इसका मजाक बनाते हैं. जब यह गाना रिलीज हुआ तो अक्षय ने मुझे कॉल किया और वे लगातार हंसते रहे."

बकौल सैफ, "अक्षय ने मुझसे कहा कि मैं इस गाने में क्या कर रहा हूं? वो आज तक मेरे इस गाने का मजाक उड़ाते हैं. वे इस गाने को मास्टर पीस कहते हैं. हाल में हम लोग मिले थे और उन्होंने इस गाने की बात छेड़ दी थी. "

Advertisement

सैक्रेड गेम्स के डायरेक्टर ने राहुल गांधी के ट्वीट का यूं दिया जवाब

इस समय फिल्मों से दूर चल रहे सैफ अपन वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के कारण चर्चा में हैं. वे कहते हैं कि उनके बेटे इब्राहिम को सीरीज काफी पसंद आई. उन्होने कहा था, ''इब्राहिम को सैक्रेड गेम्स बहुत पसंद आई. वहीं मुझे लगता है सारा अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं इसलिए अभी तक नहीं देख पाई हैं. सैफ का कहना है कि करीना को भी ये शो बेहद पसंद आया. हालांकि अभी उन्होंने पूरी सीरीज नहीं देखी है.''

सैक्रेड गेम्स में राजीव गांधी पर लगाए आरोपों का राहुल ने ऐसे दिया जवाब

बता दें, 'सैक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा बोले गए डायलॉग्स पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई थी. इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था, "RSS और BJP को लगता है कि अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम लगनी चाहिए और इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि यह आजादी हमारा फंडामेंटल राइट है. मेरे पिता देश की सेवा के लिए जिए और मरे, एक काल्पनिक वेब सीरीज के किरदार इसे बदल नहीं सकते.'' राहुल गांधी के बयान की कई बी-टाउन सेलेब्स ने सराहना की थी.

Advertisement
Advertisement