बॉलीवुड स्टार्स की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग होना कोइ नई बात नहीं है. लेकिन कई बार स्टार्स के लिए ऐसा मौका आता है, जब खुद स्टार्स अपने फैन का क्रेजी प्यार देखकर हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक क्रेजी फैन मुंबई में अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा. अक्षय के इस क्रेजी फैन का नाम है परबत, लेकिन ये क्यों अक्षय कुमार का खास फैन है ये बात खुद अक्षय कुमार ने परबत संग एक वीडियो शूट करके बताई.
अक्षय कुमार ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया. इसमें अक्षय कुमार, परबत से बातचीत करते नजर आए. दरअसल परबत अक्षय कुमार से मिलने 900 किमी चलकर 18 दिन में पहुंचे. परबत ने अक्षय को बताया कि वो रोजाना 50 किमी चलते थे. उन्होंने पैदल चलकर मुंबई आना तय किया क्योंकि वो सबको अक्षय कुमार की तरह मोटिवेट करना चाहते थे कि वो फिट रहें. रोजाना चलना जरूरी है.
अक्षय कुमार ने प्रभात से पूछा कि तुम्हें कैसे पता था कि मैं संडे के दिन मिलूंगा? इस पर परबत ने कहा कि सर आपका फैन हूं. मुझे सब पता है आपके बारे में. संडे आप मिलेंगे इसलिए शनिवार रात भी चलता रहा. बारिश में भीग गया लेकिन आपसे मिलना था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने अपने जबरा फैन के साथ एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में अक्षय कुमार ने लिखा, 'हमेशा ऐसी मुलाकात के लिए शुक्रगुजार हूं. लेकिन गुजारिश करूंगा कि ऐसी चीजें नहीं करें. अपने समय, एनर्जी और लाइफ को बेहतर बनाने की कोशिश करें. ये सारी चीजें मुझे बहुत सारी खुशियां देती हैं. परबत को बहुत सारी शुभकामनाएं.'
अक्षय कुमार इन दिनों लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.