scorecardresearch
 

अक्षय ने पुरुषों को महिलाओं से सतर्क रहने के दिए टिप्स

'नाम शबाना' की प्रेस कॉन्फेंस में अक्षय कुमार ने पुरुषों को महिलाओं से सतर्क रहने के टिप्स दिए हैं और साथ ही यह भी कहा है कि महिलाएं बहुत अच्छी जासूस होती हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार अपने सहज और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं और अक्षय का यही अंदाज उनकी आने वाली फिल्म 'नाम शबाना' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नजर आया.

अक्षय नहीं चाहते, शहीद जवानों के परिजनों को दिए 1.08 करोड़ की हो चर्चा

दिल्ली के कनॉट प्लेस में अपनी फिल्म 'नाम शबाना' के प्रमोशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आये अक्षय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नाम शबाना के बारे में काफी बातें शेयर की. जब अक्षय से पुछा गया कि इस फिल्म में जासूस बनने की कहानी में एक महिला जासूस को ही क्यों चुना गया. इस सवाल के जवाब में अक्षय ने बोला कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा बेहतर जासूसी कर सकती हैं और ये बात सीआईए की रिपोर्ट में भी साबित हुई हैं.

First Look: 'मोगुल' में गुलशन कुमार के रोल में दिखेंगे अक्षय

Advertisement

अक्षय कुमार ने पुरुषों पर चुटकी लेते हुए आगे ये भी कहा कि हर पति ये बात जानता है कि महिलाएं कितनी अच्छी जासूसी कर सकती हैं. महिलाओं को बेस्ट स्पाई बताते हुए अक्षय ने मर्दो को, खास तौर पर पतियों को महिलाओं से सतर्क रहने के भी टिप्स दे डाले.

अक्षय कुमार ने शुरू की पैडमैन की शूटिंग, देखें PHOTO

आगे अक्षय ने फिल्म की थीम पर बात करते हुए बताया कि ये एक यूनिक कांसेप्ट है, जिसे देखने में लोगों को मजा आएगा और साथ ही फिल्म देखने के बाद सोसाइटी में महिलाओं की भूमिका और सशक्त होगी.

जानिए 'जॉली एलएलबी2' से अक्षय कुमार ने कितने कमाए
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही तापसी पन्नू ने भी फिल्म के कांसेप्ट और अपने किरदार के चैलेंजेस के बारे में बताया. तापसी ने बताया कि उनका निजी स्वभाव और शबाना का किरदार एकदम अलग है और इसीलिए शबाना के किरदार के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ी.

अक्षय और तापसी के अलावा अनुपम खेर और मनोज वाजपेयी भी इस प्रेस कांन्फ्रेंस में मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement