बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से उनके बचपन और संघर्ष से जुड़े हुए सवाल पूछे. इंटरव्यू के टीजर जारी किए गए हैं. इसमें अक्षय पीएम से नॉन पॉलिटिकल सवाल पूछ रहे हैं और मोदी भी बेहद कूल अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बचपन से जुड़े कुछ किस्से साझा किए. टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गए हैं.
अक्षय कुमार ने पीएम से सवाल पूछा कि क्या वे आम खाते हैं? इस पर पीएम बड़ी जोर से हंसते हुए नजर आए. इसके अलावा अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि जैसे वह अपनी मां के साथ हाथ बंटाना पसंद करते हैं वैसे क्या कभी मोदी का मन नहीं करता कि अपनी मां, भाई और रिश्तेदारों के साथ रहें? जवाब में मोदी बोले, "मैं जिंदगी की बहुत छोटी सी उम्र में सब कुछ छोड़ चुका हूं. मेरी मां मुझे कहती है कि तू क्यों मेरे पीछे समय खराब करता है." सोशल मीडिया पर टीजर खूब पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं इस इंटरव्यू पर लोगों का रिएक्शन कैसा है.
While the whole country is talking elections and politics, here’s a breather. Privileged to have done this candid and COMPLETELY NON POLITICAL freewheeling conversation with our PM @narendramodi . Watch it at 9AM tomorrow via @ANI for some lesser known facts about him! pic.twitter.com/Owji9xL9zn
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2019
Do you ever wonder whether PM Modi manages to laugh during the heat of the election campaign? You’ll get the answer tomorrow at 9am @ANI, in an informal and non-political conversation that I got the chance to do with @narendramodi ji. Do watch! pic.twitter.com/pczNar7k3A
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2019
टीजर की रिलीज के बाद पूरा इंटरव्यू देखने के लिए लोगों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. लोग पूरा इंटरव्यू रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उधर, अक्षय कुमार की तारीफ की जा रही है. लोग मोदी की वाहवाही करते नजर आ रहे हैं.
एक शख्स ने लिखा है एक ही दिल कितनी बार जीतोगे मोदी जी. एक शख्स ने लिखा उधर केजरीवाल ने भी केआरके को इंटरव्यू देने की तैयारी कर ली है. एक शख्स ने कहा खूब जमेगा रंग जब एक साथ बैठे दो खिलाड़ी. एक शख्स ने लिखा- दो खिलाड़ी एक साथ, अब विपक्ष की लगेगी वॉट. भारी मात्रा में मोदी के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं, तुकबंदिया कर रहे हैं, जुमलेबाजी चल रही है. लोग अक्षय और मोदी दोनों को रियल हीरो बता रहे हैं.
Ek hi dil hai kitni baar jeeto gai Modi ji ♥️.
I'm 100% sure, #AayegaToModiHi .
Love and respect from Kashmir .
— Zakir Khan (@ZakirKhan012) April 23, 2019
Nice to see you with our beloved PM Mr @narendramodi Sir. This is incredible and proud moment for all of us. Good going @akshaykumar Sir.. Thank you so for India Proud. Jai Hind🙏🙏🇮🇳
— ChowkiDar Narendra Pal Singh⏺️ (@NarendraVicky) April 23, 2019
Sir talking about gujarati 😍
I cant wait for this.😂🔥
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) April 23, 2019
Udhr kejriwal ne bhi KRK ko interview dene ki tayari kar li hai 🤣🤣
— Chowkidar Mayank Mittal (@mickey_8527) April 23, 2019
What a frame...Two legendary in a 1 frame...I am shocked pra ji...
जान लोगे बच्चे की
💪💪💪😎
— Chowkidar Prabhakar Singh (@iPrabhakarSingP) April 23, 2019
— Chowkidar Ganesh P Chavan Patil (@GaneshPChavanP3) April 23, 2019
Can't wait to see the whole interview..
— L̶o̶n̶e̶ Crusader 🇮🇳 (@seriousfunnyguy) April 23, 2019
पिछले कुछ समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के तमाम सितारों की तरह पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने जा रहे हैं. मगर अब ये साफ हो गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. ये सामने आ गया है कि उन्होंने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया है. यह पूरा इंटरव्यू ANI के माध्यम से बुधवार सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा.