scorecardresearch
 

कोरोना की दहशत से सहमा बॉलीवुड, अक्षय की सूर्यवंशी की रिलीज टली

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज पर भी कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
सूर्यवंशी
सूर्यवंशी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट पर फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाने का फैसला किया है.

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'हमने सालभर की मेहनत के बाद सूर्यवंशी आप लोगों के लिए बनाई थी. ट्रेलर को जिस प्रकार दर्शकों का प्यार मिला है, इससे साफ है फिल्म दर्शकों को प्रभावित करेगी. हम फिल्म को आपके सामने पेश करने के लिए काफी उत्सुक भी हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए हमने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. हमारे दर्शकों की सेहत प्राथमिकता है. सही समय पर सूर्यवंशी रिलीज की जाएगी.'

Advertisement

View this post on Instagram

Because our safety always, always comes first. Stay safe and take care of yourself 🙏🏻

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

कोरोना वायरस: भारत में 73 हुई केस की संख्या, इटली-ईरान से लोगों को वापस लाने में जुटी सरकार

कोरोना वायरस: ‘फिल्म देखने-फोन चलाने की छूट’, सर्वाइवर ने बताया निगरानी में क्या होता है

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी को इस सीजन की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से माना जा रहा था. अक्षय, कटरीना और रोहित शेट्टी ने जोर-शोर से इस फिल्म के प्रमोशन्स भी शुरु कर दिए हैं. इससे पहले फिल्म को प्रेजेंट करने वाले रिलायंस एंटरटेन्मेन्ट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने भी कहा था कि वे कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सतर्क हैं और अगर जरुरत पड़ी तो फिल्म की रिलीज डेट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

फिल्म की बात करें तो रोहित शेट्टी निर्देश‍ित सूर्यवंशी एक एक्शन ड्रामा है. इसमें अक्षय कुमार एक कॉप हैं. कटरीना उनकी पत्नी के रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म में इस बार सिंघम और सिंबा भी नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement