बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार समय के बेहद पाबंद हैं वह अपनी अनुशासित लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. इस बात का उदाहरण एक बार फिर अक्षय ने पेश किया. लगभग एक महीने अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के बाद अक्षय कुमार वापस मुंबई आए लेकिन बिना देर किए अक्षय अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग के लिए निकल गये.
अक्षय कुमार बढ़ी हुई सफेद दाढी में एक स्टाइलिश बैग के साथ अक्षय मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग ' की शूटिंग पहले गोवा और पंजाब में हो चुकी है. इस फिल्म को रोमानिया में शूट किया जाना है जिसके लिए अक्षय कुमार निकल चुके हैं.
इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रभुदेवा पूरी टीम के साथ रोमानिया पहले ही पहुंच चुके हैं. रोमानिया की कुछ तस्वीरें प्रभुदेवा ने ट्विटर पर शेयर कीं.
In Romania, #SinghIsBliing team! pic.twitter.com/8EAtkYlSI0
— Prabhudheva (@PDdancing) July 8, 2015
फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट खूबसूरत अदाकारा एमी जैक्सन दिखाई देंगी.