बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार हार्पर बाजार मैगजीन इंडिया के कवर पेज पर छाए हुए हैं. मैगजीन के लेटैस्ट एडिशन में अक्षय कुमार फॉर्मल लुक में माचो मैन अवतार में गजब दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर अक्षय ने अपनी इस तस्वीर को शेयर भी किया है.
यह हार्पर मैगजीन इंडिया का पहला मेन्स
एडिशन है जिसके कवर पेज के लिए सबसे पहले अक्षय कुमार को चुना गया है. अक्षय का यह ब्लैक एंड पेपर लुक उनकी पर्सनेलिटी पर बिलकुल फिट
नजर आ रहा है. हल्की सफेद मूछों में अक्षय का लुक हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी से मेल खाता नजर आ रहा है. इसके अलावा इस शूट के लिए अक्षय कुमार डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह
के डिजाइन किए हुए सूट में दिख रहे हैं
बॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर्स की लिस्ट में शुमार अक्षय कुमार के मैगजीन के लिए इस लेटैस्ट फोटोशूट को फोटोग्राफर जतिन कंपानी ने अंजाम दिया है.
अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करें तो यह साल उनकी फिल्मों के लिए रॉकिंग साल रहा है. आने वाली फिल्मों में उनकी रजनीकांत के साथ फिल्म '2.0' शामिल है, इसके अलावा 'क्रैक', 'टॉयलट: एक प्रेम गाथा', 'जॉली एलएलबी 2' शामिल हैं.